संबंधित खबरें
Viral Video: पीछे पड़ी थी भाई की लाश, रील बनाकर Views बटोर रही थी बहन, इंसानियत को शर्मशार कर देगा वीडियो
अगर ट्रेन में सफर करते वक्त चाय पीना है पसंद, तो जरूर देखें ये Video, आ जाएगी उल्टी
'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…' माता की भक्ति में लीन हुए फारूक अब्दुल्ला, गाया भजन, Video में दिखा एक अलग रूप
Viral: घोर कलियुग! निकाह के चौथे दिन ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, फिर शौहर ने किया ऐसा काम…सुनकर पीट लेंगे माथा
Viral Video: मर गई मानवता! देर तक नोचता-घसीटता रहा पिटबुल, खड़े-खड़े तमाशा देखती रही मालकिन
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
India News (इंडिया न्यूज), Girl reach Paatal Lok Viral Video: नवंबर में एक कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था , जिसमें उसने बताया कि वह कैसे पाताल लोक पहुंची! आपको यह जानकर हैरानी होगी, लेकिन असल में वह पाताल लोक नहीं, बल्कि पहाड़ों के बीच बनी एक सीढ़ी थी, जिससे उतरने के बाद लड़की को ऐसी चीज दिखाई देती है, जिसे देखकर वह दंग रह जाती है।
इंस्टाग्राम यूजर @ghumakkadlaali एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। वह भारत के अलग-अलग हिस्सों में घूमती रहती हैं। नवंबर में वह एक ऐसी जगह घूमने गई जो पाताल लोक से कम नहीं लगती। इस वीडियो में वह जिस जगह पर हैं उसका नाम पचमढ़ी (Pachmarhi, Madhya Pradesh) है जो मध्य प्रदेश में है। यहां पहाड़ों के बीच संकरी घाटियां हैं। इनमें उतरने के बाद एक प्राचीन शिव मंदिर है जो स्वयं निर्मित है।
जब लड़की यहां पहुंची तो उसे सब कुछ अद्भुत लगा। बीच में उसे तरबूज के आकार का प्याज और खरबूजे के आकार का लहसुन दिखाई दिया। यह एक जंगली सब्जी थी और इसे एक बार सूंघने से ही लड़की का दिमाग हिल गया। बीच में उसे पत्थरों पर बैठा एक सांप भी दिखाई दिया। नीचे जाने पर उसे लगा कि वह पाताल लोक में चली गई है, क्योंकि वहां पानी की एक धारा भी थी। पत्थरों के बीच जाकर उसे एक मंदिर मिला, जहां लोगों की भारी भीड़ थी. ये सभी लोग महादेव के दर्शन करने आए थे। यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना बताया जाता है।
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज़्यादा व्यू मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा कि यह मध्य प्रदेश के पचमढ़ी का जटाशंकर मंदिर है। एक ने कहा कि वह भी एक बार इस मंदिर में गया है। ज़्यादातर लोगों ने वीडियो पर ‘हर-हर महादेव’ लिखकर भगवान को नमन किया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.