होम / दिल्ली / कालकाजी सीट से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने भरा नामांकन! 92 लाख की है संपत्ति

कालकाजी सीट से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने भरा नामांकन! 92 लाख की है संपत्ति

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 16, 2025, 10:40 am IST
ADVERTISEMENT
कालकाजी सीट से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने भरा नामांकन! 92 लाख की है संपत्ति

Transgender candidate Rajan Singh filed nomination from Kalkaji seat

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार (15 जनवरी) को ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने कालकाजी सीट से नामांकन दाखिल किया। जानकारी के मुताबिक, राजन सिंह ‘आम जनता पार्टी’ के उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, भाजपा की ओर से रमेश बिधूड़ी ने भी इस सीट से नामांकन दाखिल किया है।

वाराणसी में दिखा महाकुंभ का शानदार असर, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का लगा सैलाब, प्रशासन सतर्क

कौन हैं राजन सिंह?

जानकारी के मुताबिक, बिहार से ताल्लुक रखने वाले राजन सिंह नेशनल ट्रांसजेंडर वेलफेयर काउंसिल के अध्यक्ष हैं। वह पहले लोकसभा चुनाव में भी हिस्सा ले चुके हैं और अब दिल्ली विधानसभा में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए तैयार हैं। राजन सिंह का मानना है कि ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज में बराबरी का अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए। इसके अलावा, राजन सिंह के पास कुल 92.35 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमें 1300 ग्राम सोना शामिल है, जिसकी कीमत करीब 92 लाख रुपये है। उनके पास 10 हजार रुपये नकद भी हैं। राजन सिंह का यह कदम समाज में बदलाव की एक सशक्त पहल माना जा रहा है।

समाज के संघर्षों पर कही बात

बता दें, नामांकन फाइल करते समय राजन सिंह ने हाथ में संविधान लेकर इसका महत्व समझाया और कहा कि सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ठोस कदम नहीं उठाए हैं। न शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं और न ही कोई अन्य योजनाएं। ऐसे में, उन्होंने कहा, “आज भी हमें समाज में अछूत समझा जाता है। मेरी लड़ाई सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिलाने की कोशिश है।”कालकाजी सीट पर कुल 1,94,515 मतदाता हैं, जिनमें 1,06,893 पुरुष, 87,617 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

स्पीति कप 2025: सेंट्रल ज़ोन ने पिन ज़ोन को हराकर चैंपियनशिप की ओर कदम बढ़ाए, शम ज़ोन का सामना होगा

 

Tags:

Delhi Elections 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT