होम / दिल्ली / बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले को लेकर आया अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन

बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले को लेकर आया अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 16, 2025, 11:49 am IST
ADVERTISEMENT
बॉलीवुड सितारे सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले को लेकर आया अरविंद केजरीवाल का रिएक्शन

Saif Ali Khan Attack News

India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack: मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बता दें, यह घटना 15 और 16 जनवरी की रात की है। फ़िल्मी सितारे पर हुए ऐसे हमले को सुनकर कई लोग हैरान है। बताया गया है कि, हमलावर ने सैफ पर चाकू से वार किए, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ की सर्जरी की गई है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

नागा साधु बनने के बाद होता है उनका गोत्र, त्याग के बाद भी क्यों होता है ऐसा भगवान शिव से जुड़ा है कनेक्शन!

अरविंद केजरीवाल की आई प्रतिक्रिया

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस घटना को लेकर एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया और लिखा, “खबर सुनकर स्तब्ध हूं। सैफ अली खान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।” इस घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी शासित राज्यों की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और उन्होंने यह भी कहा कि केवल मुंबई ही नहीं, दिल्ली के लोग भी सुरक्षित नहीं हैं।

जानिए कैसे हुआ हमला?

पुलिस के मुताबिक, जब यह घटना हुई, उस वक्त सैफ अली खान के परिवार के कुछ सदस्य घर पर मौजूद थे। आरोपी ने उनके घर में घुसकर हमला किया। सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावर की पहचान करने और हमले के पीछे की वजह जानने में जुटी है। फिलहाल, पुलिस इस हमले को लेकर सबूत जुटा रही है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

जयपुर में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, बड़ी कार्रवाई में 2 गिरफ्तार, 1 नाबालिग लगा हाथ

Tags:

Saif Ali Khan Attack

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT