Hindi News / Sports / Virat Kohli Anushka Sharma Alibaug House Who Are Their Neighbours

ये किसके पड़ोस में जाकर बस गए विराट और अनुष्का? गृह प्रवेश के ठीक पहले हुआ इतना बड़ा खुलासा!

Virat Kohli Anushka Sharma Alibaug House: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में एक बंगला खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पूजा होने वाली है। कोहली और अनुष्का के नए घर में गृह प्रवेश समारोह होगा।

BY: Deepak • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज), Virat Kohli Anushka Sharma Alibaug House: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय सुर्खियों में हैं। इसकी वजह है उनका नया घर। दरअसल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में एक बंगला खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पूजा होने वाली है। कोहली और अनुष्का के नए घर में गृह प्रवेश समारोह होगा। अलीबाग में कोहली के कई मशहूर पड़ोसी हैं। कोहली-अनुष्का के नए बंगले के कई वीडियो सामने आए हैं। उनके घर को फूलों से सजाया गया है। गृह प्रवेश की तारीख अभी सामने नहीं आई है।

कोहली के कई मशहूर पड़ोसी

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली के कई मशहूर पड़ोसी हैं। इस लिस्ट में एक्टर राम कपूर, बिजनेस वुमन रीता कपूर और अमिताभ चौधरी शामिल हैं। कोहली के नए बंगले में कई सुविधाएं हैं। इसमें बड़े बेडरूम और हॉल के साथ-साथ स्विमिंग पूल भी है। विराट कोहली का दिल्ली के महंगे इलाके में घर है। इस घर की कीमत भी करोड़ों रुपये में है। कोहली अब जल्द ही गृह प्रवेश के बाद अलीबाग में शिफ्ट हो सकते हैं। लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

ये किसके पड़ोस में जाकर बस गए विराट और अनुष्का? गृह प्रवेश के ठीक पहले हुआ इतना बड़ा खुलासा!

Virat Kohli Anushka Sharma Alibaug House

किस वजह से रुकी इजराइल-हमास सीजफायर? नेतन्याहू ने किया बड़ा खुलासा, सुन दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान

प्राचीन पत्थर और तुर्की चूना पत्थर का हुआ इस्तेमाल

कपल ने 2022 में इसकी जमीन 19 करोड़ रुपये में खरीदी थी, जिसका एरिया 8 एकड़ है। यह विला 10,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और बेहद खूबसूरती से बनाया गया है। यह प्रॉपर्टी इटैलियन मार्बल, प्राचीन पत्थर और तुर्की चूना पत्थर से बनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने इसे खरीदने के लिए करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए और इसे तैयार करने में करीब 13 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके बाद कई अन्य सेलेब्स के पास भी हॉलिडे होम हैं।

गांव में आई बाढ़ सब लोग भागे जान बचाने लेकिन…इस एक शख्स ने नहीं उठाया एक कदम, बोला- ‘भगवान मुझे बचाएंगे और’?

Tags:

Anushka Sharmavirat kohliVirat Kohli Alibaug Bungalow

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT