Hindi News / Uttar Pradesh / Mahakumbh Ki Monalisa Viral Video Changed Monalisas Life But What Happened That Put The Girl Selling Garland In Trouble

Mahakumbh ki Monalisa: वायरल वीडियो ने बदली मोनालिसा की जिंदगी, लेकिन ऐसा क्या हुआ जिससे मुश्किल में आई माला बेचने वाली युवती

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh ki Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस बार मध्य प्रदेश की एक युवती, जिसने खुद को मोनालिसा बताया, अपने लुक्स और वायरल वीडियो की वजह से इंटरनेट पर सनसनी बन गई है। लोकप्रियता बनी मुसीबत इंदौर की यह माला […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh ki Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस बार मध्य प्रदेश की एक युवती, जिसने खुद को मोनालिसा बताया, अपने लुक्स और वायरल वीडियो की वजह से इंटरनेट पर सनसनी बन गई है।

लोकप्रियता बनी मुसीबत

इंदौर की यह माला विक्रेता हर कुंभ मेले में अपनी माला बेचने आती है, लेकिन इस बार उसकी लोकप्रियता उसके लिए मुसीबत बन गई है। मोनालिसा ने बताया कि वह कुंभ मेले में सिर्फ माला बेचने आई थी, लेकिन वायरल वीडियो के बाद हालात बदल गए। अब हर कोई उससे मिलने या उसके साथ वीडियो बनाने की कोशिश में जुटा है। इस वजह से वह अपना काम नहीं कर पा रही है। उसने कहा, “मशहूर होना अच्छा लगता है, लेकिन मेरी माला नहीं बिक रही। लोग मुझे इस कदर परेशान कर रहे हैं कि अब मैं सामने आने से बच रही हूं।”

Mahakumbh ki Monalisa: वायरल वीडियो ने बदली मोनालिसा की जिंदगी, लेकिन ऐसा क्या हुआ जिससे मुश्किल में आई माला बेचने वाली युवती

वायरल वीडियो ने बदली मोनालिसा की जिंदगी, लेकिन ऐसा क्या हुआ जिससे मुश्किल में आई माला बेचने आई युवती

300 पार पहुंच चुके डायबिटीज का ऐसा ‘चमत्कारी उपाय’ की निश्चित ही मिलता है इसका फायदा, बस सेवन का देना होता है ध्यान और देखें कमाल!

तस्वीरें खींचकर दूसरे लोग उठा रहें हैं फायदा

मध्य प्रदेश से अपने परिवार के साथ आई मोनालिसा का कहना है कि अगर उन्हें वेब सीरीज या फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है, तो वह माला बेचने का काम छोड़ देंगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी तस्वीरें खींचकर दूसरे लोग फायदा उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिल रहा। मोनालिसा ने यह भी बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब वह वायरल हुई हैं। इससे पहले भी वह अपने लुक्स की वजह से मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बनी थीं। फिलहाल, कुंभ मेले में अपनी अनचाही लोकप्रियता के चलते वह परेशान हैं और चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के लिए भी समझें।

‘मुझे मां ने डायमंड रोलेक्स घड़ी गिफ्ट…’, सैफ पर हमले के सवाल पर अपनी शेखी खुद बघारने लगीं उर्वशी रौतेला

Tags:

Mahakumbh ki Monalisa

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT