Hindi News / Trending / In Britains Hmp Prison The Jailer Used To Have Sex With Female Inmates In Exchange For Drugs

जेल के अंदर गूंजती है महिला कैदियों की चीखें, जेलर करता है घिनौना काम, बाहर आकर इस लड़की ने सुनाई दर्द भरी सच्चाई

असल में इंग्लैंड की रहने वाली फटोर को 31 साल की उम्र में ड्रग स्मगलिंग के केस में पकड़ा गया था। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसेस्का को ड्रग्स की लत लग गई थी जिसके बाद चोरी-छिपे ड्रग्स बेचकर पैसे कमाने लगीं थीं।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Jailer Rape Female Prisoners : आमतौर पर जब किसी शख्स को जेल भेजा जाता है तो उसे इसलिए वहां भेजा जाता है ताकि जब वो वहां से वापस आए तो एक अपराधी नहीं बल्कि एक शरीफ शख्स के रूप में बाहर आए। लेकिन ब्रिटेन में हुए एक खुलासे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। असल में ड्रग स्मगलिंग के केस में 6 साल तक जेल में रहने वाली महिला कैदी फ्रांसेस्का फटोर ने खुद पर हुई आप बीती बताई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए यही जेलें अभिषाप बन गई हैं। वहां उन्हें वो सब झेलना पड़ रहा है जो उन्हें एक जिंदा लाश बना रहा है। फ्रांसेस्का ने खुलासा किया है कि जिस HMP जेल में वो थी, वहां पर महिला कैदियों के साथ जेलर रेप करते थे।

रूस-ईरान के बीच हुई सीक्रेट डील, पुत‍िन ने पेजेश्कियान से मुलाकात कर दिलाया ये भरोसा, Trump-Netanyahu के छूटे पसीने

शख्स ने घर को ही बना दिया ट्रेन, Video हुआ वायरल तो इंटरनेट पर यूजर करवाने लगे टिकट बुक, देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

Jailer Rape Female Prisoners

नशे की हालत में होता था रेप

असल में इंग्लैंड की रहने वाली फटोर को 31 साल की उम्र में ड्रग स्मगलिंग के केस में पकड़ा गया था। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसेस्का को ड्रग्स की लत लग गई थी जिसके बाद चोरी-छिपे ड्रग्स बेचकर पैसे कमाने लगीं थीं। फटोर ने बताया कि HMP जेल में उसके अलावा और भी नशे की आदी महिलाएं भी सजा काट रही थीं। दरअसल नशे की लती ये महिलाएं जेलर से ड्रग देने की गुहार लगाती थीं। इसी बात का फायदा ये जेलर उठाते थे। नशे की हालत में होने के बाद उनसे रेप किया जाता था।

आसान भाषा में कहें तो महिला कैदियों और जेलर के बीच में समझौता होता था कि वो उन्हें ड्रग देंगे लेकिन उसके बदले में वो उनसे संबंध बनाएंगे। ड्रग की चाहत में महिला कैदी जेलर के साथ संबंध बनाने को भी राजी हो जाती थी। उन्होंने कहा कि जेल में शायद ही कोई ऐसी महिला होगी जिसका रेप ना हुआ हो।

जेलर की देखरेख में होता था गंदा काम

फटोर ने बताया कि जेल में कम उम्र की लड़कियों को रखा जाता था। इसे लेकर भी जेलर का खास मकसद था। दरअसल ये कम उम्र की लड़कियां कैदियों को संबंझ बनाने के लिए दी जाती थीं। क्योंकि इन लड़किय़ों में इतनी समझ नहीं होती थी कि जेल में ये सब करना अपराध है, लेकिन ये वही करतीं थीं, जो जेलर कहता था। फ्रांसेस्का ने बताया कि ये सब जेलर की देखरेख में होता था इसलिए कोई भी इसके खिलाफ ना ही आवाज उठा सकता था। यही नहीं HMP जेल का जेलर इन कैदियों को धमकाता भी था।

फिलहाल अभी फ्रांसेस्का ने जेल से रिहा होने के बाद इसके खिलाफ आवाज उठाई है और वो अब महिलाओं की जिंदगी सुधारने का काम कर रही हैं। फ्रांसेस्का के इस सनसनीखेज खुलासे से ब्रिटेन में हंगामा बरपा हुआ है। HMP जेल की बड़े स्तर पर जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

जूस फैक्टरी का खौफनाक सच, जहरीले सांप को पीसकर बना रहे पैकेज्ड जूस! वीडियो देख मुंह के रास्ते बाहर आ जाएंगी अतड़ीयां

Tags:

Jailer Rape Female Prisoners

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue