India News (इंडिया न्यूज),Gwalior Crime: ग्वालियर जिले में शादी का झांसा देकर 1 ठेकेदार ने युवती से दुष्कर्म किया। जब उसने उस पर शादी का दबाव बनाया तो वह गायब हो गया। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के कादंबरी नगर की है। गायब ठेकेदार को तलाशने के लिए पीड़िता उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह तो पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चों का पिता है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
तलाक करा दिया
आपको बता दें कि सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने कहा कि आंतरी निवासी 25 साल युवती ने कहा कि 5 साल पहले उनका मकान बन रहा था। इस दौरान बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर उदय सिंह उर्फ छोटे सिंह निवासी पदमपुर खेरिया से हुई थी। निर्माण सामग्री मंगवाने के चलते उससे फोन से बात होती थी। बाद में भी उनकी बातचीत होती रही। इसके बाद युवती की शादी हो गई, लेकिन ठेकेदार ने उससे शादी का वादा कर उसका तलाक करा दिया।
उदय सिंह उसे छोड़कर चला गया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पति से तलाक कराने के बाद उदय सिंह ने उसे लिव-इन-रिलेशन में 3 साल रखा। साल 2021 से 2024 तक उसके साथ रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब भी वह शादी का दबाव बनाती तो वह कुछ समय की कहकर उसे टरका देता था। 3 साल से अधिक का समय साथ रहते गुजर गया तो वह शादी पर अड़ गई तो उदय सिंह उसे छोड़कर चला गया।
Get Current Updates on,
India News,
India News sports,
India News Health along with
India News Entertainment,
and Headlines from India and around the world.