ADVERTISEMENT
होम / देश / बड़े के सामने छोटे भाई को मिली गद्दी, अब राजद में शुरू होगा असली घमासान, तेजस्वी को RJD की कमान मिलने के बाद मीसा-तेज प्रताप ने क्या कहा?

बड़े के सामने छोटे भाई को मिली गद्दी, अब राजद में शुरू होगा असली घमासान, तेजस्वी को RJD की कमान मिलने के बाद मीसा-तेज प्रताप ने क्या कहा?

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 19, 2025, 11:38 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बड़े के सामने छोटे भाई को मिली गद्दी, अब राजद में शुरू होगा असली घमासान, तेजस्वी को RJD की कमान मिलने के बाद मीसा-तेज प्रताप ने क्या कहा?

Rashtriya Janata Dal (तेजस्वी को मिली राजद की कमान)

India News(इंडिया न्यूज), Rashtriya Janata Dal: राष्ट्रीय जनता दल के नए बॉस का ऐलान हो चुका है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक से ये संकेत मिल रहे हैं कि, आरजेडी में अब तेजस्वी युग की शुरुआत हो गई है। शनिवार (18 जनवरी, 2025) को पटना में हुई कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया। पार्टी में जो अधिकार लालू यादव को थे, वही अधिकार अब तेजस्वी यादव को भी दिए गए हैं। तेजस्वी यादव अब जिसे चाहें चुनाव में पार्टी का सिंबल दे सकते हैं और पार्टी से जुड़े अहम फैसले भी ले सकते हैं।

राजद के राष्ट्रीय महासचिव ने क्या कहा?

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता ने पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। कार्यकारिणी की बैठक में न तो प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शामिल हुए और न ही उनके सांसद बेटे सुधाकर सिंह। हालांकि इन नेताओं की अनुपस्थिति ने पार्टी के अंदर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। हालांकि, इन दोनों नेताओं की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

15000 तौलिए…70 कंपनियों के साथ ठगी, UAE को करोड़ों का चपत लगाकर फरार हुआ ये भारतीय शख्स, लोगों के उड़े होश

‘बिहार को शीर्ष राज्यों में लाना है’

माना जा रहा है कि आरजेडी ने तेजस्वी को अपना चेहरा घोषित कर बड़ा दांव चला है। अभी तक चुनाव में लालू यादव की भूमिका अहम थी क्योंकि वो पार्टी के सर्वोच्च नेता थे, लेकिन अब तेजस्वी यादव भी फैसले ले सकेंगे। अभी तक तेजस्वी यादव अपने पिता के फैसलों पर निर्भर रहते थे, अब वो राजनीति के मैदान में खुलकर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को शीर्ष राज्यों में ले जाना है। हमारे पास बिहार के लोगों की तरक्की के लिए एक विजन और पूरा खाका है। सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा। हमने 17 महीने में जो काम किया वो 18 साल में नहीं हो पाया।

मीसा भारती ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं, आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जो भी फैसले लिए गए वो काफी अहम थे। ये सभी फैसले चुनाव को ध्यान में रखकर लिए गए हैं। तेजस्वी यादव ही आरजेडी का चेहरा होंगे, उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है। जहां तक ​​मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान की बात है तो वो बड़े और अनुभवी नेता हैं। वो लंबे समय तक मुख्यमंत्री भी रहे हैं। अगर वो इस तरह के बयान दे रहे हैं तो इस पर क्या कहा जा सकता है? उन पर तरस ही आता है।

Marshal Law लगाकर आवाम को कैद करने वाला शैतान खुद पहुंचा जेल की सलाखों के पीछे, अब मिलेगी ऐसी सजा कांप जाएंगे दुनिया भर के तानाशाह

तेजस्वी ने पोस्ट किया वीडियो

कार्यकारिणी की बैठक के दौरान लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया। तेजप्रताप ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि नेतृत्व कोई पद या उपाधि नहीं है। यह कार्य और उदाहरण है। यह पूर्णतावाद के बारे में नहीं है, यह प्रयास के बारे में है। बदलाव तब होता है जब आप हर दिन प्रयास करते हैं। बदलाव के लिए, अधिक सपने देखें, अधिक सीखें, अधिक प्रयास करें।

रात के अंधेरे में चुपके से आए 2 महिला-2 पुरुष, कंबल बिछाकर करने लगे ये ‘घिनौना’ काम, पूरा मामला जान पुलिस की फटी रह गई आंखें

Tags:

lalu yadavMisa BhartiTej Pratap YadavTejashwi Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT