ADVERTISEMENT
होम / लेटेस्ट खबरें / Karan Veer Mehra का वो काला सच जो बिग बॉस में खुला, उछाले गए 2 तलाक…कौन है वो 10 साल छोटी लड़की जिससे लड़ाया इश्क?

Karan Veer Mehra का वो काला सच जो बिग बॉस में खुला, उछाले गए 2 तलाक…कौन है वो 10 साल छोटी लड़की जिससे लड़ाया इश्क?

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 20, 2025, 12:14 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Karan Veer Mehra का वो काला सच जो बिग बॉस में खुला, उछाले गए 2 तलाक…कौन है वो 10 साल छोटी लड़की जिससे लड़ाया इश्क?

Bigg Boss 18 Winner Karanvir Mehra

India News (इंडिया न्यूज),  Bigg Boss 18 Winner Karanvir Mehra:  कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में विजेता का पता चल चुका है। शो में करणवीर मेहरा ने बाजी मार ट्रॉफी हासिल कर ली है। करणवीर मेहरा का बिग बॉस का सफर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुका है। इस शो के दौरान उनकी दोस्ती और चुलबुलापन ने उन्हें एक लोकप्रिय कंटेस्टेंट बना दिया। शो की ट्रॉफी जीतने के बाद, उनका नाम अब बिग बॉस के इतिहास में दर्ज हो चुका है। लेकिन उनका यह सफर सिर्फ टीवी तक सीमित नहीं था। इससे पहले उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई घटनाएं घट चुकी हैं, इनका जिक्र इस समय हो रहा है।

करणवीर के हो चुके हैं 2 डिवोर्स

करणवीर मेहरा की पर्सनल लाइफ कम दिलचप्स नहीं हैं, अभिनेता ने 2009 में अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से पहली शादी की थी, लेकिन 2018 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद, उन्होंने 2021 में एक्ट्रेस निधि सेठ से दूसरी शादी की । हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सका और 2023 में दोनों ने तलाक ले लिया। निधि सेठ ने इस तलाक को अपनी जिंदगी की एक सबसे बड़ी गलती बताया। उनका कहना था कि जब उन्हें महसूस हुआ कि रिश्ता काम नहीं कर रहा, तो उन्होंने इसे खत्म करने का निर्णय लिया। निधि ने यह भी कहा कि किसी रिश्ते में रोज़-रोज़ के झगड़े और टॉक्सिक बिहेवियर को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है।

ध्रुव राठी ने यूट्यूब पर रिलीज की ‘Unbreakable’, अरविंद केजरीवाल बोले- ‘ देश में ऐसी साजिशों से हम …’

दूसरी पत्नी ने लगाए आरोप

आर्थिक रूप से सक्षम होना भी किसी रिश्ते में बहुत अहम होता है, यह बात निधि ने तलाक के बाद कही थी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि रिश्ते में कोई भी हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस बयान से यह साफ हो गया कि करणवीर और निधि के बीच में क्या कारण थे जो उनके रिश्ते को खत्म करने की वजह बने।

कैसी रही करण की प्रोफेशनल लाइफ

करणवीर मेहरा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में 19 सालों का लंबा सफर तय किया है। थिएटर से लेकर टीवी शो में उनके अभिनय की पहचान बन चुकी थी। 2005 में उन्होंने ‘रिमिक्स’ नामक शो से डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई पॉपुलर टीवी शोज़ में नजर आए, जिनमें ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बातें कुछ अनकही सी’, ‘बहनें’, ‘विरुद्ध’ जैसे शोज़ शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई फिल्मों में भी अभिनय किया, जिनमें ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’, और ‘लव स्टोरी 2050’ जैसी फिल्में शामिल हैं। करणवीर ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ भी जीत लिया था, जिससे उन्हें एक नई पहचान मिली।

लाइफ कोच अरफीन ने लगाया आरोप

इस बीच, बिग बॉस 18 के दौरान लाइफ कोच अरफीन खान ने करणवीर पर हिंसक होने का आरोप लगाया था। हालांकि, करण ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी शारीरिक हिंसा का सहारा नहीं लिया। वे इस आरोप को पूरी तरह से गलत मानते हैं और सलमान खान के सामने भी उन्होंने इसे स्पष्ट किया था कि उनके रिश्तों में बहस जरूर हुई, लेकिन कोई भी शारीरिक विवाद नहीं था।

कौन है 10 साल छोटी लड़की?

हालांकि करणवीर की दो शादियां टूट चुकी हैं उसके बाद बिग बाॅस के घर में आने के बाद तो यहां भी वे खुद से 10 साल छोटी चुम संग रोमांस करने को लेकर सुर्ख़ियों में आने लगे। दोनों के बीच की नज़दीकियों ने लोगों का खूब ध्यान बटोरा। बिग बॉस में करण वीर ने कई बार ये हिंट भी दिया की उन्हें चुम पसंद है। दूसरी तरफ चुम भी करणवीर के लिए अपने अंदर कि फीलिंग्स शेयर कर चुकी हैं। बिग बॉस के दौरान दोनों के बीच बेड पर मस्ती करते हुए कई वीडियोड भी देखे गए हैं।

Himachal Weather: हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, राज्य को बादलों ने घेरा, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Tags:

Bigg Boss 18 Winner Karanvir Mehra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT