Hindi News / Uttar Pradesh / Dimple Yadav On Maha Kumbh 2025 Bjp Will Not Decide Who Will Take The Dip Sp Leader Dimple Yadav Got Angry At Bjp

बीजेपी तय नहीं करेगी कि कौन डुबकी लगाएगा.., सपा नेता डिंपल यादव भाजपा पर भड़कीं

 India News (इंडिया न्यूज़),Dimple Yadav on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई है। इस बीच इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हरिद्वार में डुबकी लगाई, जिसे लेकर बीजेपी उन पर निशाना साध रही है। बीजेपी के इन हमलों […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 India News (इंडिया न्यूज़),Dimple Yadav on Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने डुबकी लगाई है। इस बीच इसे लेकर सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हरिद्वार में डुबकी लगाई, जिसे लेकर बीजेपी उन पर निशाना साध रही है। बीजेपी के इन हमलों पर मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी यह तय नहीं करेगी कि कौन डुबकी लगाएगा और कब।

बीजेपी के लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए- सपा नेता डिंपल 

सपा नेता डिंपल यादव से जब महाकुंभ को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महाकुंभ 26 फरवरी तक चलने वाला है। कौन डुबकी लगाएगा और कब लगाएगा, यह तय करने वाले भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं हैं। मुझे लगता है कि यह व्यक्ति का अधिकार है कि वह कब जाए और कहां डुबकी लगाए। वे ऐसी बातें कहते हैं जिससे भ्रम फैलती है। मुझे लगता है कि बीजेपी के लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए।

डिंपल यादव ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा

इस दौरान डिंपल यादव ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी योगी सरकार को घेरा ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हो रहा है। कहीं न कहीं कुछ कमियां हैं. जिस तरह से आग लगी।  उस समय मुख्यमंत्री खुद प्रयागराज में मौजूद थे।  शासन प्रशासन को 100 फीसदी सुनिश्चित करना चाहिए कि कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पूरी सुविधाएं दी जाएं, ताकि जिस टेंट में आग लगी, वो दोबारा न हो।

अखिलेश यादव को लेकर भी दी प्रतिक्रिया 

डिंपल यादव ने अखिलेश यादव और उनके महाकुंभ में जाने पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राष्ट्रपति कुंभ में जाएंगे या नहीं, उन्हें पता होना चाहिए और अगर मैं जाऊंगी तो आपको भी इसकी जानकारी हो जाएगी। आपको बता दें कि सपा मुखिया ने मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार में डुबकी लगाई थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थीं। अखिलेश यादव ने कहा कि वो उस समय हरिद्वार में थे, इसलिए उन्होंने वहां डुबकी लगाई।  हरिद्वार से गंगासागर तक गंगा बहती है, इसलिए संगम में कोई भी डुबक लगा सकता है।

Tags:

Dimple Yadav on Maha Kumbh 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue