Hindi News / Entertainment / Saif Ali Khan Attack Case This Mistake Of Kareena Kapoor Made The Police Sweat If She Had Not Done This The Plans Of Saif Ali Khans Attacker Would Have Been Foiled Big Revelation In Police Invest

करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

Saif Ali Khan Attack Case: 16 जनवरी की रात अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद यह घटना पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देश में चर्चा का विषय बनी हुई है।

BY: Yogita Tyagi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack Case: 16 जनवरी की रात अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद यह घटना पूरी फिल्म इंडस्ट्री और देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। हमले के बाद सैफ अली खान खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया कराया गया है, जहां इलाज के 6 दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस हमले के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस केस की जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण और बहुत चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।

गार्ड्स की बड़ी लापरवाही आई सामने

मुंबई पुलिस के अनुसार, हमले के समय सैफ अली खान के घर में गार्ड्स की बड़ी लापरवाही सामने आई। जिस इमारत में सैफ अली खान रहते हैं, वहां सुरक्षा कैमरे नहीं थे। इसके अलावा, इमारत में तैनात दो सुरक्षारक्षी अपनी ड्यूटी के दौरान गहरी नींद में थे। एक सुरक्षारक्षक कैबिन में और दूसरा गेट पर सो रहा था। इस लापरवाही का फायदा उठाकर आरोपी ने सीढ़ियों से 10वीं मंजिल तक चढ़ाई की और पाइप के जरिए 11वीं मंजिल तक पहुंच गया। आरोपी ने चुपके से यह काम किया, ताकि कोई आवाज न हो और इसके लिए उसने अपने जूते बैग में छिपा रखे थे।

जब तड़प-तड़प कर जी रही थीं नरगीस, डाक्टर ने भी दे दी थी मर जाने की सलाह, फिर जो हुआ सुन आ जाएगा रोना!

Saif Ali Khan Attack Case

RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल

करीना की तरफ से हुई चूक

दूसरी बड़ी चूक करीना कपूर की तरफ से हुई है। पुलिस के अनुसार हमला होने के बाद, करीना ने सबसे पहले एक आईपीएस अधिकारी को फोन कर मामले की जानकारी दी, लेकिन आईपीएस अधिकारी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस कारण करीब 20-25 मिनट का समय बर्बाद हो गया। पुलिस का कहना है कि यदि करीना ने सीधे पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया होता, तो पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाती और आरोपी को तुरंत ही पकड़ने में सफलता मिल सकती थी।

पुलिस को आरोपी पर क्या है शक?

सैफ पर हमले के बाद, लीलावती अस्पताल से पुलिस को मामले की जानकारी मिली और पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान, आरोपी ने अपने कपड़े बदलने और फोन बंद करने जैसे कदम उठाए थे, ताकि उसकी पहचान छिपाई जा सके और वह पकड़ा न जा सके। पुलिस को यह भी शक है कि आरोपी एक अनुभवी अपराधी हो सकता है और वह बांगलादेश से संबंधित भी हो सकता है। पुलिस ने 21 जनवरी को घटनास्थल का पुनर्निर्माण किया, जिससे और भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है। जांच अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की सतर्कताएं और उसके द्वारा उठाए गए कदम यह दर्शाते हैं कि वह पेशेवर अपराधी हो सकता है।

‘पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…’, अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा

Tags:

Saif Ali Khan Attack Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue