ADVERTISEMENT
होम / लेटेस्ट खबरें / इस एक्ट्रेस संग Emiway Bantai ने गुपचुप रचाई शादी, दुल्हन की तस्वीर देख हैरत में फैंस

इस एक्ट्रेस संग Emiway Bantai ने गुपचुप रचाई शादी, दुल्हन की तस्वीर देख हैरत में फैंस

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 24, 2025, 2:53 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इस एक्ट्रेस संग Emiway Bantai ने गुपचुप रचाई शादी, दुल्हन की तस्वीर देख हैरत में फैंस

Rapper Emiway Bantai Got Married

India News (इंडिया न्यूज),  Rapper Emiway Bantai Got Married: हिप हॉप इंडस्ट्री के जाने-माने रैपर एमीवे बंटाई ने अपने फैन्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए शादी कर ली है। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपनी दुल्हनिया स्वालिना संग बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। एमीवे, जिनका असली नाम बिलाल शेख है उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर कीं हैं। एक तरफ जहां फैन्स उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं कुछ फीमेल फैन्स का दिल टूट गया है।

कौन हैं स्वालिना?

एमीवे की पत्नी स्वालिना एक्ट्रेस, मॉडल और म्यूजिक आर्टिस्ट हैं। फिनलैंड में जन्मी स्वालिना ने म्यूजिक इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। साल 2023 में एमीवे और स्वालिना एक गाने ‘कुड़ी’ में नजर आए थे, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब यह जोड़ी रियल लाइफ कपल बन चुकी है।

Mahakumbh के कांटे वाले बाबा ने रुलाने वाली लड़की को दिया भयंकर श्राप, वीडियो में पहली बार बयां किया बेइज्जती का दर्द

शादी में दिखा पारंपरिक अंदाज

एमीवे और स्वालिना ने अपनी शादी के लिए ट्रेडिशनल ड्रेस चुनी है। रैपर ने वाइन कलर की हैवी वर्क वाली शेरवानी पहनी, जबकि स्वालिना ने मैचिंग लहंगे के साथ वाइन और गोल्डन कलर की ज्वैलरी कैरी की है। फोटोज में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है।

शादी की तस्वीरें हुईं वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swaalina (@swaalina)

एमीवे ने अपनी शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। पहली फोटो में वो बाहें फैलाए चश्मा लगाए पोज देते नजर आ रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वह स्वालिना को वरमाला पहनाते हुए मुस्कुरा रहे हैं। एक फोटो में कपल डांस करता दिखा। इन तस्वीरों को देखकर फैन्स ने उनकी जोड़ी की जमकर तारीफ की। एमीवे बंटाई के इस नए सफर की शुरुआत पर उनके फैन्स उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

ऑस्कर की दौड़ में चमकी Anuja, प्रियंका चोपड़ा से है खास कनेक्शन

Tags:

Rapper Emiway Bantai

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT