Hindi News / Bihar / Big Claim Of Vip Chief Mukesh Sahni On The Birth Anniversary Of Karpoori Thakur Our Struggle Will Continue

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी का बड़ा दावा! ‘हमारा संघर्ष जारी रहेगा… ’

Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को गरीब, शोषित, और पिछड़े वर्गों का मसीहा बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती के अवसर पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को गरीब, शोषित, और पिछड़े वर्गों का मसीहा बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

Mahakumbh Fire Breaking Update: महाकुंभ में दोबारा भयंकर अग्निकांड! CM Yogi News | India news

कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी का बड़ा दावा! ‘हमारा संघर्ष जारी रहेगा… ’

Big claim of VIP chief Mukesh Sahni on the birth anniversary of Karpoori Thakur

कर्पूरी ठाकुर के सपने को साकार करने का वादा

जानकारी के मुताबिक, मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वीआईपी शुरू से ही शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रही है। ऐसे में, सहनी ने कहा, “हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हमारी पार्टी पिछड़ों को उनका हक दिलाकर रहेगी।” बता दें, पूर्व मंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के कार्यकाल के ऐतिहासिक फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय और पिछड़े समाज के उत्थान के लिए अभूतपूर्व काम किए। उनकी सादगी और न्यायप्रियता आज भी प्रेरणादायक हैं। सहनी ने कहा, “कर्पूरी ठाकुर ने प्रदेश के सबसे ऊंचे पद पर पहुंचने के बाद भी अपनी सादगी नहीं छोड़ी।”

समाज के हक के लिए लड़ाई जारी रहेगी

जानकारी के मुताबिक, चौथम प्रखंड में आयोजित पुसी पूर्णिमा मेले के उद्घाटन के दौरान भी मुकेश सहनी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमें फ्री राशन नहीं, बल्कि बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी चाहिए। हम जाति और धर्म से ऊपर उठकर समाज के अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।” बताया गया है कि, मुकेश सहनी ने दोहराया कि वीआईपी पार्टी कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलते हुए वंचित वर्गों के हक की लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने जनता से उनके संघर्ष में साथ देने की अपील की।

ND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड दूसरा टी-20 आज… Abhishek Sharma चोटिल | India News

Tags:

Bihar News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT