Hindi News / Indianews / Stampede In Prayagraj Maha Kumbh Akhara Parishad Said That There Will Be No Amrit Snan On Mauni Amavasya

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने किया बड़ा ऐलान, कहा- आज नहीं, बसंत पंचमी पर करेंगे अमृत स्नान

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने कहा कि मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान नहीं होगा।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने बहुत ही बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि,  मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान नहीं होगा। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, प्रयागराज महाकुंभ में आज हुई भगदड़ की घटना के बाद अखाड़े ने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का कार्यक्रम पूरी तरह से रद्द कर दिया है। अब कोई भी अखाड़ा आज अमृत स्नान नहीं करेगा। अखाड़े ने अपने जुलूस भी शिविरों में वापस बुला लिए हैं।

महंत रवींद्र पुरी ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि, आज बहुत बड़ा पर्व था लेकिन यह हमारा दुर्भाग्य हो सकता है कि हम आज जो स्नान करने की कोशिश कर रहे थे, वह नहीं कर पाए। यह पर्व 140 के बाद आया है। रवींद्र पुरी ने आगे कहा कि, हमने पूरी दुनिया से अपील की थी कि सभी लोग इस महाकुंभ के साक्षी बनें। सभी ने हमारी अपील को स्वीकार किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या अखाड़ों ने यह फैसला खुद लिया या प्रशासन के निर्देश पर, रवींद्र पुरी ने कहा कि हम जनहित में काम करते हैं। हम सबकी सुरक्षा के लिए काम करते हैं। 

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने किया बड़ा ऐलान, कहा- आज नहीं, बसंत पंचमी पर करेंगे अमृत स्नान

Mahakumbh Stampede (अखाड़ा परिषद ने किया बड़ा ऐलान)

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से हड़कंप, AAP नेता मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज ने जताया दुख, योगी सरकार पर उठाए सवाल

बसंत पंचमी पर करेंगे अमृत स्नान

रवींद्र पुरी ने कहा कि, हम अगले स्नान को दिव्य और भव्य बनाने की कोशिश करेंगे। अब हम बसंत पंचमी पर अमृत स्नान की तैयारी करेंगे। ऐसा लगता है कि हमें आज का स्नान स्थगित करना पड़ेगा और हम बसंत पंचमी पर आने वाले अगले स्नान में भाग ले पाएंगे। हम आज के स्नान के लिए पूरी तरह तैयार थे लेकिन आज का हमारा स्नान भाग्य को मंजूर नहीं था। मेरी सभी से अपील है कि प्रयागराज में आप जहां भी हैं वहीं रहें। आज का दिन हमारे लिए बहुत दुख और पीड़ा का दिन है।

दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश और ठंडी हवाओं का बना रहेगा असर, जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल!

 

Tags:

mahakumbh 2025Mauni Amavasya

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT