Hindi News / International / Self Made Businesswoman Doctor And Three Time Mp Know Who Is Ruby Dhalla Who Can Become The Next Prime Minister Of Canada

अब कनाडा में चलेगा भारत का राज? ये पावरफुल महिला संभालेगी सिंघासन…नाम सुनकर हैरान है पूरी दुनिया

रूबी ढल्ला का जन्म कनाडा की राजधानी ओटावा से करीब 2000 किलोमीटर दूर विनिपेग शहर में हुआ था। उनके माता-पिता अप्रवासी हैं।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Who Is Ruby Dhalla : कनाडा में पीएम ट्रूडो के हटने के बाद अब ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि भारतीय मूल की लिबरल पार्टी की नेता रूबी ढल्ला कनाडा के धानमंत्री के रूप में शपथ ले सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो, रूबी कनाडा की राजनीति में इतिहास रचते हुए पहली अश्वेत महिला प्रधानमंत्री बन जाएंगी। बता दें कि रूबी ढल्ला एक सेल्फ मेड बिजनेसवुमन, डॉक्टर और तीन बार की सांसद हैं।

रूबी ढल्ला का मानना है कि उनके नेतृत्व में कनाडा चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपट सकता है। इसके अलावा उन्होंने कनाडा में लगातार बढ़ रहे हाउसिंग कॉस्ट, क्राइम रेट, फूड प्राइस और अमेरिका की तरफ से मिल रही टैरिफ की धमकियों का मुद्दा भी उठाया है।

अब कनाडा में चलेगा भारत का राज? ये पावरफुल महिला संभालेगी सिंघासन…नाम सुनकर हैरान है पूरी दुनिया

Who Is Ruby Dhalla : कौन हैं रूबी ढल्ला?

इटली PM जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ जांच के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

कौन हैं रूबी ढल्ला?

रूबी ढल्ला का जन्म कनाडा की राजधानी ओटावा से करीब 2000 किलोमीटर दूर विनिपेग शहर में हुआ था। उनके माता-पिता अप्रवासी हैं। अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने कई मुकाम हासिल किए। रूबी ने कहा कि उनका जीवन कनाडा में मौजूद अवसरों के बारे में बहुत कुछ बताता है। उन्होंने 1970 के दशक में अप्रवासियों के लिए कनाडा के दरवाजे खोलने का श्रेय वर्तमान प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो के पिता पियरे ट्रूडो को दिया।

‘कनाडा एक महान देश’

ढल्ला ने कहा, ‘मेरी मां 1972 में कनाडा आई थी। मुझे जो कुछ भी यहां हासिल हुआ, वह कड़ी मेहनत और इच्छाओं के अलावा कनाडा के एक महान देश होने के कारण मिला।’ ढल्ला ने कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों को देखते हुए भारत और कनाडा के संबंधों को मजबूत करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंन कहा कि कनाडा को अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को कम करने के लिए भारत सहित अन्य देशों के साथ जुड़ना चाहिए।

बता दें कि रूबी जब 14 साल की थीं, तब से लिबरल पार्टी के साथ काम कर रही हैं। उनका लीडरशिप कैंपेन लिबरल पार्टी और कनाडा के रिबिल्डिंग पर फोकस्ड है। रूबी कहा कहना है कि वह एक प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था बनाना चाहती हैं, जो बिजनेस, उद्यमियों और युवाओं का सपोर्ट करे। उनका नारा है- ‘कनाडा के कमबैक की शुरुआत अब होगी।’

भारत की बेटी को बचाने के लिए ट्रंप ने मस्क को दिया आदेश, कहा-जल्द से जल्द उन्हें घर वापस लेकर आंए

Tags:

Who Is Ruby Dhalla

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT