Hindi News / Uttar Pradesh / Mahakumbh Live Updates Pm Modi Spoke To Cm Yogi Four Times Regarding The Stampede In Mahakumbh Home Minister Also Called

 Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ को लेकर PM मोदी ने की सीएम योगी से 4 बार बात, गृह मंत्री का भी आया फोन

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh Live Updates:  प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार की आधी रात अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई घायल हो गए। हादसा मौनी अमावस्या के पावन स्नान से पहले हुआ, जब श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक बढ़ गई और व्यवस्था चरमरा गई। जानकारी के अनुसार, कई […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh Live Updates:  प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार की आधी रात अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं की जान चली गई और कई घायल हो गए। हादसा मौनी अमावस्या के पावन स्नान से पहले हुआ, जब श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक बढ़ गई और व्यवस्था चरमरा गई। जानकारी के अनुसार, कई लोगों के कुचलने से मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

पीएम मोदी लगातार ले रहे हालात की जानकारी- सीएम योगी

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह सक्रिय हो गए और उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगातार संपर्क बनाए रखा। पीएम मोदी ने सीएम योगी से 4 बार फोन पर बात की और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि घायलों को तत्काल इलाज मिले और राहत कार्य में कोई देरी न हो। प्रधानमंत्री लगातार घटना पर नजर रख रहे हैं और स्थिति सामान्य करने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दे रहे हैं।

 Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ को लेकर PM मोदी ने की सीएम योगी से 4 बार बात, गृह मंत्री का भी आया फोन

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर PM मोदी ने की सीएम योगी से 4 बार बात, गृह मंत्री जी का भी आया फोन

Patna News: पटना में भारी वाहनों की 24 घंटे नो एंट्री, प्रशासन ने लिया सख्त कदम

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लिखा कि सभी श्रद्धालु प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों पर ध्यान न दें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि श्रद्धालु संगम की ओर जाने के बजाय अपने नजदीकी घाटों पर ही स्नान करें ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी लिया घटनाक्रम का संज्ञान

गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने राज्य सरकार को केंद्र की ओर से पूरी सहायता देने की बात कही है। हादसे के बाद रेलवे ने प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। हादसे के बाद कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि लोग अफवाहों से बचें और संयम बनाए रखें।

महाकुंभ में भगदड़ के बाद स्थिति सामान्य, त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाते दिखे श्रद्धालु

Tags:

Mahakumbh Live Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT