Hindi News / Rajasthan / Rajasthan News Preparation To Make World Record In Surya Namaskar The Event Will Be Held On 3rd February

Rajasthan News: सूर्य नमस्कार में विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी! 3 फरवरी को होगा आयोजन

Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा विभाग सूर्य नमस्कार में नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार, 3 फरवरी को सुबह 10:15 बजे प्रदेश के सभी राजकीय और गैर-राजकीय शिक्षण संस्थानों में एक साथ सूर्य नमस्कार किया जाएगा। बताया गया है कि, इस आयोजन में *छात्र, शिक्षक, एसएमसी-एसडीएमसी सदस्य और विशिष्ट लोग सक्रिय रूप से भाग लेंगे। शिक्षा मंत्री *मदन दिलावर* ने इस पहल को भारतीय परंपरा का अहम हिस्सा बताया और इसके नियमित अभ्यास के लाभों को गिनाया।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा विभाग सूर्य नमस्कार में नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार, 3 फरवरी को सुबह 10:15 बजे प्रदेश के सभी राजकीय और गैर-राजकीय शिक्षण संस्थानों में एक साथ सूर्य नमस्कार किया जाएगा। बताया गया है कि, इस आयोजन में *छात्र, शिक्षक, एसएमसी-एसडीएमसी सदस्य और विशिष्ट लोग सक्रिय रूप से भाग लेंगे। शिक्षा मंत्री *मदन दिलावर* ने इस पहल को भारतीय परंपरा का अहम हिस्सा बताया और इसके नियमित अभ्यास के लाभों को गिनाया।

Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम का अनोखा मिजाज, रात को ठंड और दिन में चुभती गर्मी, तापमान में उतार-चढ़ाव से लोग हैरान

Rajasthan News: सूर्य नमस्कार में विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी! 3 फरवरी को होगा आयोजन

Preparation to make world record in Surya Namaskar

क्रीड़ा भारती संस्था का सहयोग

बता दें, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा भारती संस्था को भी जोड़ा गया है। संस्था से जुड़े योग विशेषज्ञ विभिन्न विद्यालयों में जाकर सूर्य नमस्कार का महत्व और सही अभ्यास विधि बताएंगे। वे *नमस्कारासन, हस्तोत्तानासन सहित अन्य योग क्रियाओं* का लाइव प्रदर्शन करेंगे, ताकि छात्र इन्हें प्रार्थना सभा के दौरान नियमित रूप से कर सकें। पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश पर तैयारी की जा रही है। शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष 78,974 स्कूलों में 1.33 करोड़ छात्रों* द्वारा किए गए सूर्य नमस्कार का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।

आयोजन की विशेषताएँ

सूर्य सप्तमी के अवसर पर सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार का अभ्यास होगा। इसके अलावा, कार्यक्रम की *फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी* कर *शाला दर्पण एवं पीएसपी पोर्टल* पर दोपहर 2 बजे तक अपलोड किया जाएगा, साथ ही सभी स्कूलों में पहले से ही सूर्य नमस्कार अभ्यास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंत्री मदन दिलावर ने आमजन से भी इस आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है, जिससे राजस्थान एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बना सके।

Bihar Crime: किस केस में मिली 5 लोगों को आजीवन कारावास? कोर्ट ने लगाया जुर्माना और फटकार

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT