Hindi News / Uttarakhand / Uttarakhand Crime Raped On The Pretext Of Job Used To Make Videos For Blackmail Accused Arrested

नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, वीडियो बना करता था ब्लैकमेल, आरोपी हुआ गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: दिल्ली की एक युवती के साथ नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब इस अपराध में शामिल एक महिला की भी तलाश कर रही है, जिसने पीड़िता को धमकी दी […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: दिल्ली की एक युवती के साथ नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब इस अपराध में शामिल एक महिला की भी तलाश कर रही है, जिसने पीड़िता को धमकी दी थी।

घटना का पूरा विवरण

नई दिल्ली के महरौली क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी पहचान जिम में ललित कुमार खारी उर्फ रोबिन से हुई थी। ललित ने खुद को एक कंपनी का उच्च अधिकारी बताते हुए उसे अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने युवती को अपने कमरे में बुलाकर चाय पिलाई, जिसमें नशे की दवा मिलाई गई थी। चाय पीते ही युवती बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता रहा।

नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, वीडियो बना करता था ब्लैकमेल, आरोपी हुआ गिरफ्तार

Uttarakhand Crime

मौनी अमावस्या पर नर्मदा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पुण्य स्नान कर पाई मोक्ष की कामना

महिला आरोपी भी थी शामिल

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि इस अपराध में एक महिला नजमा भी शामिल थी। उसने पीड़िता को फोन कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया और धमकी दी कि यदि उसने ललित से संबंध नहीं बनाए तो उसे झूठे केस में फंसा दिया जाएगा। इसके अलावा, पीड़िता से दो लाख रुपये भी मांगे गए थे।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के अनुसार, पुलिस ने ललित कुमार खारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, इस मामले में शामिल नजमा नाम की महिला की तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पीड़िता को आर्थिक सहायता

कोर्ट ने पीड़िता की मानसिक, शारीरिक और आर्थिक क्षति को ध्यान में रखते हुए उसे पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन और निर्भया प्रकोष्ठ को इस राशि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराधी चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता। पुलिस की तत्परता और न्यायालय के फैसले से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों पर कब तक कार्रवाई होती है।

वक्फ संपत्तियों का भौतिक सत्यापन शुरू, अवैध कब्जे हटाने की तैयारी में प्रसासन

Tags:

uttarakhand crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT