Hindi News / Rajasthan / Agriculture And Rural Minister Angry With Kirori Lal Meenas Letter What Did You Write To The Assembly Speaker

किरोड़ी लाल मीणा की चिट्ठी से हुए कृषि और ग्रामीण मंत्री नाराज! ऐसा क्या लिखा विधानसभा अध्यक्ष को…

Rajasthan Politics: राजस्थान में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सरकार के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि मीणा सरकार में अपनी हैसियत से खुश नहीं हैं और लगातार उपेक्षा झेल रहे हैं। उनकी हालिया चिट्ठी ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। राजस्थान के सियासत में फिलहाल हलचल बन हुई है।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Politics: राजस्थान में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सरकार के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि मीणा सरकार में अपनी हैसियत से खुश नहीं हैं और लगातार उपेक्षा झेल रहे हैं। उनकी हालिया चिट्ठी ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। राजस्थान के सियासत में फिलहाल हलचल बन हुई है।

वक्फ संपत्तियों का भौतिक सत्यापन शुरू, अवैध कब्जे हटाने की तैयारी में प्रसासन

किरोड़ी लाल मीणा की चिट्ठी से हुए कृषि और ग्रामीण मंत्री नाराज! ऐसा क्या लिखा विधानसभा अध्यक्ष को…

Agriculture and Rural Minister angry with Kirori Lal Meena’s letter

विधानसभा अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी

बता दें, राजस्थान विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी। ऐसे में, उन्होंने गैर-हाजिरी की वजह निजी बताई, लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह नाराजगी का संकेत है। बताया गया है कि, इससे पहले भी बजट सत्र के दौरान मीणा अधिकतर बैठकें छोड़ चुके हैं, जिससे उनके और सरकार के बीच बढ़ती दूरी की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि, मीणा इससे पहले सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ खड़े नजर आए थे। हालांकि, हाईकोर्ट में सरकार ने साफ कर दिया कि भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी। इस फैसले से मीणा आहत बताए जा रहे हैं।

मीणा महाकुंभ में हो सकते हैं शामिल

जानकारी के अनुसार, की मानें तो मीणा विधानसभा सत्र के दौरान महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, सरकार ने उनके विभागों से जुड़े सवालों के जवाब देने की जिम्मेदारी दूसरे मंत्रियों को सौंपने की तैयारी कर ली है। इससे साफ है कि मीणा और सरकार के बीच रस्साकशी बढ़ती जा रही है। तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ जैसी स्थिति बन गई थी। दूसरी तरफ, किरोड़ी लाल मीणा ने कुछ महीने पहले मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार ने अब तक इसे स्वीकार नहीं किया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मीणा और भजनलाल सरकार के बीच संबंध ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ जैसी स्थिति में पहुंच चुके हैं। अब देखना यह होगा कि मीणा सरकार के साथ तालमेल बैठाते हैं या अपना रुख और सख्त करते हैं।

Stampede in Mahakumbh: महाकुंभ मेले में भगदड़ के बाद भी स्नान जारी, योगी ने दिया अपडेट | India News

Tags:

Rajasthan Politics

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT