Hindi News / Trending / %e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a5%87 %e0%a4%a8%e0%a5%87 %e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%9c %e0%a4%aa%e0%a4%b0 %e0%a4%9a%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a4%b0 %e0%a4%ad%e0%a4%b0

लड़के ने स्टेज पर चढ़कर भर दी थी डांसर की मांग, अब खुली पोल तो पता चली औकात, Video में लड़की ने याद दिला दी नानी

बिहार के एक शहर में एक युवक बारात में शामिल होने गया था। यहां उसे ऑर्केस्ट्रा में नाच रही लड़की से प्यार हो गया। जब उसने डांसर को देखा तो पहली नजर में ही उससे प्यार हो गया। इतना ही नहीं, वह स्टेज पर चढ़ गया और डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Married Orchestra Dancer Viral Video: पहली नजर में प्यार के बारे में तो आपने सुना ही होगा। आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा कि आपको कोई पहली नजर में पसंद आ गया हो। लेकिन बिहार में एक युवक को पहली नजर में ही प्यार हो गया और उसने सरेआम लड़की की मांग भर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बताया जा रहा है कि बिहार के एक शहर में एक युवक बारात में शामिल होने गया था। यहां उसे ऑर्केस्ट्रा में नाच रही लड़की से प्यार हो गया। जब उसने डांसर को देखा तो पहली नजर में ही उससे प्यार हो गया। इतना ही नहीं, वह स्टेज पर चढ़ गया और डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया। लड़की कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गई। वह शर्म से स्टेज पर इधर-उधर टहलने लगी। फिर लड़के ने उसे गले लगा लिया। लड़की भी फिर से मुस्कुराने लगी।

सदियों से बारिश के लिए तरस रहा है ये गांव, कैसे जिंदा हैं लोग? हैरान करके रख देगी इसकी कहानी

Married Orchestra Dancer Viral Video

वायरल हुआ वीडियो

किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया। लोग लड़के की हरकत की तारीफ कर रहे हैं। आमतौर पर लोग ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़कियों को सम्मान की नजर से नहीं देखते। उन्हें सिर्फ डांसर ही माना जाता है। लेकिन इस युवक ने लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया और फिर उसे दुपट्टे से ढक दिया।

मम्मी-पापा के लड़ने से तबाह हो जाता है खानदान का ये ग्रह, रूठ जाते हैं देवताओं के गुरु, ऐसी हो जाती है जिंदगी

इस घटना पर भड़के थे मनीष कश्यप

बिहार के नामी पत्रकार मनीष कश्यप ने इस घटना पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि यह विवाह सिर्फ 5 सेकेंड में हुआ जिसमें किसी भी हिन्दू रीति रिवाज का पालन नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि लड़का इस लड़की को कई दिनों से फॉलो कर रहा था। इसके आगे मनीष ने कहा कि ओर्केस्ट्रा में में नाचने वालीअधिक्तर लड़कियां अपने आप को बंगाली बताती हैं। लेकिन असल में इनमें से 90 प्रतिशत बांग्लादेश की होती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mushraff Khan (@mushraffbhaijaan)

JDU विधायक संजीव कुमार के तीखे बयान से गरमाई राजनीति,चिराग के सांसद पर कसा तंज, कहा- “अभी उनका दूध का दांत नहीं टूटा है” और…

लड़की ने दे डाली चेतावनी

मनीष कश्यप के इस बयान पर अब ओर्केस्ट्रा वाली लड़की का जवाब आया है। लड़की ने कहा कि कि वो बिहार की ही रहने वाली है। लड़की ने मनीष कश्यप के दावे को फर्जी बताते हुए कहा कि जिस तरह से आप जेल गए थे, मैं भी आपको जेल भेज दूंगी और ऐसा भेजूंगी कि दोबारा छूटकर बाहर नहीं आ पाओगे। लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Tags:

Married Orchestra Dancer Viral Videoviral Video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue