India News (इंडिया न्यूज़), Drug smuggler Arrests : जींद के गांव अमरहेड़ी के निकट स्विफ्ट कार सवार तीन लोगों को सीआईए स्टाफ ने काबू कर उनके कब्जे से 16 किलो 306 ग्राम अफीम बरामद की है। अफीम झारखंड से तस्करी कर मोगा (पंजाब) ले जाई जा रही थी। पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से नशे का कारोबार करने वाले लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है।
दीवार फांद कर घर में घुसे 3 बदमाश, परिवार वालों के फूले हाथ पैर, फिर जो हुआ…,
Drug smuggler Arrests
सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि दिल्ली की तरफ से स्विफ्ट कार में अफीम की तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा है जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ ने जींद के नए बाईपास पर गांव अमरहेड़ी के निकट नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
कुछ समय के बाद दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार नाके के पास पहुंची। जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने जब कार की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में पॉलिथीन में पैकिंग दिखाई दी। पैकिंग को खोलकर देखने पर उसमें अफीम पाई गई, जिसका वजन 16 किलो 306 ग्राम पाया गया।
शादी के छह दिन ही बीते और महिला का शव फंदे पर लटका मिला, मचा हड़कंप
पुलिस पूछताछ में कार सवार लोगों की पहचान झारखंड के गांव कोमना निवासी पप्पू चौधरी, गांव गगरी निवासी रंजीत यादव, गांव डुमरी निवासी सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि अफीम को झारखंड से तस्करी कर मोगा पंजाब में ले जाया जाना था। जिसे झारखंड निवासी अनूप ने गाड़ी को उपलब्ध करवाकर अफीम पहुंचाने के लिए कहा था। जिसकी एवज में प्रत्येक व्यक्ति को 15 हजार रुपये दिए जाने थे। मोगा पहुंचने पर गाड़ी को किसी के हवाले किया जाना था। अफीम की सौदेबाजी मोगा के होटल पर होनी थी।
सोनीपत में सोशल मीडिया पर छाने के लिए कर रहा था स्टंट, पर फिर जो हुआ… पढ़कर रह जाएंगे आप भी दंग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.