Hindi News / Delhi / Delhi Ncr Weather Today Will Indradevs Mood Change Or Will Sun God Show His Wrath Know Which Other Alert Has Been Issued

Delhi NCR Weather Today: बदलेगा इंद्रदेव का मिजाज या सूर्य देवता दिखाएंगे आंख? जानें और कौन सा अलर्ट हुआ जारी

Delhi Weather News Today: मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि होली के दिन हल्की बारिश हो सकती है। दोपहर करीब तीन बजे से दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन शाम होते-होते बारिश का दौर तेज हो गया।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Weather News Today: दिल्ली-एनसीआर में होली के दिन मौसम ने अचानक करवट बदली और शाम होते-होते कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस बारिश ने जहां एक ओर गर्मी से राहत दी, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

दोपहर से शुरू हुई बारिश, शाम को तेज हुआ दौर

मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि होली के दिन हल्की बारिश हो सकती है। दोपहर करीब तीन बजे से दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन शाम होते-होते बारिश का दौर तेज हो गया। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया।

CM रेखा गुप्ता समेत BJP के कई नेताओं ने दिया साहिब सिंह वर्मा को श्रद्धांजलि, समर्पण और योगदान को लेकर किसने क्या कहा?

Delhi Weather News Today: होली पर दिल्ली-एनसीआर में बरसी बारिश

आज भी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 15 और 16 मार्च को भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था। शनिवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, 16 मार्च को भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड की बढ़ाई सुरक्षा, मीडिया को भी दे डाली खास नसीहत! जानें क्या है पूरा मामला?

नोएडा-गुरुग्राम में भी हुई बारिश

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। दोपहर में हल्की धूप निकलने के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदल गया और बारिश ने गर्मी से राहत दी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम का बदला मिजाज

राजधानी में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह जहां हल्की धूप निकली थी, वहीं शाम होते-होते मौसम में ठंडक घुल गई। इस अचानक हुए बदलाव ने मौसम को सुहावना बना दिया। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और आने वाले दिनों में मौसम पर नजर बनाए रखने की बात कही है।

मासूम लोगों की जानकर खाकर सड़क पर चीखता रहा 20 साल का लड़का, Video ने खोली भयानक कांड की पोल

Tags:

delhi temperature todayDelhi Weather News Today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue