Hindi News / Sports / Cricketer Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorced After 4 Years Of Marriage Alimony

4 साल बाद एक-दूसरे से अलग हुए चहल और धनश्री, कोर्ट की लगी मुहर, गुजारा भत्ता को लेकर भी खत्म हुआ सस्पेंस

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce:  टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। शादी के करीब 4 साल बाद दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं। धनश्री और चहल का तलाक का केस बांद्रा फैमिली कोर्ट में चल रहा था। गुरुवार दोपहर इन दोनों के तलाक पर फैसला आया।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। पिछले लम्बे समय से यह रिश्ता सुर्ख़ियों में बना हुआ था। चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। अब शादी के करीब 4 साल बाद दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं। धनश्री और चहल का तलाक का केस बांद्रा फैमिली कोर्ट में चल रहा था। गुरुवार दोपहर इन दोनों के तलाक पर फैसला आया।

चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक लिया है। इन दोनों के बीच पहली बातचीत सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। चहल और धनश्री सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने और फिर शादी कर ली। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। रिपोर्ट्स की मानें तो चहल को गुजारा भत्ता के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने हैं। इसमें से वो 2.37 करोड़ रुपये पहले ही दे चुके हैं।

Pakistan टीम ने चलते मैच के दौरान तोड़ा रोजा, फिर जीता मैच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है VIDEO

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce

धनश्री और चहल  के बीच क्यों बढ़ी दूरियां?

युजवेंद्र चहल ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वो धनश्री से डांस सीखना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने धनश्री से बातचीत शुरू की थी। युजवेंद्र और धनश्री ने 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में शादी की थी। लेकिन इसके तुरंत बाद ही दूरियां बढ़ने लगीं। चहल और धनश्री ने कोर्ट को बताया कि वे दोनों जून 2022 से अलग रह रहे हैं। अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि धनश्री और चहल अलग क्यों हुए हैं। धनश्री ने कुछ महीने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल का सरनेम हटा दिया था। इसके बाद दोनों के तलाक की चर्चा शुरू हो गई थी।

सोनीपत मेडिकल कॉलेज में मरीज ने छठी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, मानसिक परेशानी बना कारण या कुछ और…

चहल ने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी थीं धनश्री की तस्वीरें

युजवेंद्र चहल ने कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं। हालांकि धनश्री ने ऐसा नहीं किया। चहल के इस कदम के बाद फिर से तलाक की चर्चा शुरू हो गई। दोनों ने इसी साल 5 फरवरी को तलाक का केस फाइल किया था।

इंटरव्यू देकर घर लौट रही महिला के साथ खौफनाक वारदात, पुरा मामला जान पुलिस का ठनका माथा

Tags:

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue