इंडिया न्यूज, करीमनगर।
Road Accident in Telangana तेलंगाना के करीमनगर जिले में एक बड़ा हादसा घटित हो गया। दलअसल यहां कुछ लोग और महिलाएं सड़क किनारे बैठे थे। अचानक से तेज रफ्तार से एक कार आई और फुटपाथ पर बैठे लोगों को रोंधते हुए निकली गई। जिसे लोगों ने मौके पर ही रोक लिया । इस हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
हृदय विदारक हादसे को अंजाम देने वाला कार चालक युवक नाबालिग है। इस बात की जानकारी पुलिस ने देते हुए बताया कि कार में उस समय तीन युवक सवार थे जो कि नाबालिग हैं। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इन्हें कोर्ट में पेश करने की बात कह रही है।
करीमनगर के पुलिस आयुक्त वी. सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया है। हम जांच कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि इस हादसे में परियाद, सुनीता, ललिता और ज्योति की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा।
Read More: Road Accident in Uttar Pradesh गोंडा नाले में गिरी श्रधालुओं से भरी जीप 3 की मौत 40 घायल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.