Live
Search
Live

Vice President Election 2025 Live: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, कब आएंगे नतीजे; किसके जीतने के आसार

🕒 Updated: Sep 09, 2025 | 11:26 AM IST

Vice President Election 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि उन्हें टक्कर देने के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। यह महज इत्तेफाक है कि सीपी राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी दोनों ही दक्षिण भारत के रहने वाले हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से जारी है, जो देर शाम तक चलेगी। इसके बाद वोटों की गिनती भी मंगलवार शाम को ही होनी है। बताया जा रहा है कि 9 बजे ससे पहले ही नतीजे सामने आ जाएंगे। इसके साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि बी सुदर्शन रेड्डी और सीपी राधाकृष्णन में से कौन देश का नया उपराष्ट्रपति बनेगा। उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA गठबंधन का पलड़ा भारी है, जबकि INDI गठबंधन इसमें कमजोर है। I.N.D.I.A. ब्लॉक के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रह चुके हैं, जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के राज्यपाल हैं। वह बिहार और महाराष्ट्र के भी राज्यपाल रह चुके हैं। NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन के पास 436 सांसदों के वोट हैं, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी की बात करें तो 324 वोट ही हैं। जाहिर है दोनों के बीच 112 वोटों का अतंर है। इसमें रोचक बात यह है कि जेडपीएम, अकाली दल और आम आदमी पार्टी की स्वाति मालिवाल का स्टैंड भी क्लियर नहीं है। कागजों में एनडीए उम्मीदवार की जीत तय है। इसके पीछे वजह यह भी है कि नवीन पटनायक की बीजेडी, चंद्रशेखर राव की बीआरएस और शिरोमणि अकाली दल ने मतदान में भाग नहीं लेने का फैसला लिया है। इससे NDA उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है। यहां पर बता दें कि  जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है। 

Vice President Election 2025 Live: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, कब आएंगे नतीजे; किसके जीतने के आसार

Live Updates

  • 11:19 (IST) 09 Sep 2025

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?