Live
Search
Live

aaj ki taaja khabar today 11 september live updates: बॉर्डर पर पकड़ गए नेपाल की जेल से भागे 60 कैदी, बस एक क्लिक पर जानें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

🕒 Updated: Sep 11, 2025 | 02:35 PM IST

aaj ki taaja khabar today 11 september live updates: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस और यूक्रेन में युद्ध जारी है. इस बीच इजराइल के हमले के चलते कतर के साथ माहौल गड़बड़ा गया है. कतर पर हमले के चलते ज्यादातर मुस्लिम देश इजराइल के खिलाफ हैं, लेकिन नौबत युद्ध तक आए, ऐसा नहीं लगता है। नेपाल की बात करें तो इस देश में Zen-G के हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं. इसके साथ ही नेपाल में अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (11 सितंबर) को आर्मी चीफ ने अहम बैठक बुलाई है. इसमें अंतरिम सरकार बनाने पर सहमति बन सकती है. अब तक अंतरिम सरकार का चेहरा सुशीला कार्की को माना जा रहा है. इसके अलावा, बालेन शाह को भी प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है. देश की बात करें तो बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता राजकुमार की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इससे बिहार में सियासत फिर गरमा गई है. पिछले दिनों दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की थी, जिसके बाद 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने IED बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ पार्ट्स भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि इनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ और खुलासे भी हो सकते हैं.  मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9-16 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं.  मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम गुरुवार को वाराणसी में द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके मद्देनजर वाराणसी में तैयारियां की गई हैं. नेपाल में जारी विवाद के बीच इंडिगो ने ट्वीट किया कि काठमांडू में इन असाधारण समय में, हमारी प्राथमिकता आपको आपके प्रियजनों से मिलाना है. 11 सितंबर से, इंडिगो काठमांडू से और काठमांडू के लिए 04 दैनिक निर्धारित उड़ानें फिर से शुरू करेगा. इसके अलावा, नियामक अनुमोदन के अधीन, दो विशेष राहत उड़ानें उसी दिन संचालित होंगी, जो हमारे ग्राहकों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए समर्पित हैं.  यात्रा को आसान बनाने के लिए, ये राहत उड़ानें विशेष किराए पर उपलब्ध कराई जाएंगी.

aaj ki taaja khabar today 11 september live updates: बस एक क्लिक पर मिलेंगी देश-दुनिया की बड़ी खबरें और ताजा स्टोरीज

Live Updates

  • 14:33 (IST) 11 Sep 2025

    Aaj Ki Taza Khabar Live: बॉर्डर पर पकड़ गए नेपाल की जेल से भागे 60 कैदी

    Aaj Ki Taza Khabar Live: नेपाल में पिछले कई दिनों अस्थिरता का दौर जारी है। इस बीच सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने अब तक नेपाल की जेल से भागे 60 कैदियों को धर दबोचा है. सभी कैदियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इन सभी को भारत-नेपाल सीमा पर विभिन्न चौकियों पर रखा गया है. आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों के निर्देश का इंतजार है. 

  • 11:38 (IST) 11 Sep 2025

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?