Live
Search
Home > राज्य > छत्तीसगढ़ > अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच घर लौट आया मृतक! भूत-भूत कहकर भागे रिश्तेदार, मामला जान रह जाएंगे दंग

अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच घर लौट आया मृतक! भूत-भूत कहकर भागे रिश्तेदार, मामला जान रह जाएंगे दंग

Chhattisgarh News: कोरबा में एक ऐसी अजीबो- गरीब घटना सामने आई जिसने सबको दंग कर दिया। जिस इंसान का अंतिम संस्कार होना था वह जिंदा घर आता देख सबके होश उड़ गए।

Written By: shristi S
Last Updated: September 11, 2025 13:26:44 IST

Korba Strange Incident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीते सोमवार को एक ऐसी अजीबो-गरीब घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया। मामला कुसमुंडा क्षेत्र के गेवरा बस्ती विश्रामपुर का है, जहां एक युवक की गुमशुदगी के बाद नदी में मिले शव को उसका समझकर पहचान की गई, पोस्टमार्टम तक कराया गया और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई। मगर रात ढलते-ढलते वही युवक अचानक घर लौट आया। उसे देखकर परिजन और पड़ोसी पहले तो “भूत-भूत” कहकर चीखने-चिल्लाने लगे, लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आई।

चार दिन से लापता था युवक

विश्रामपुर निवासी हरीओम वैष्णव (27 वर्ष), पिता हेमेश्वर वैष्णव, चार दिन पहले अपने ससुराल दर्री गए थे। वहां से घर लौटने निकले लेकिन वापस नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी खोजबीन की, मगर उनका कहीं पता नहीं चला। आखिरकार परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई।

नदी से मिला अज्ञात शव

सोमवार दोपहर बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के डंगनिया नदी में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पहचान की कोशिश की। शव पानी में कई घंटों से डूबा होने के कारण काफी फूल चुका था और पहचान मुश्किल थी।

हरीओम की गुमशुदगी की खबर सुनकर पुलिस ने उनके परिजनों को शव पहचानने बुलाया। शव की दाढ़ी, रंग, कद-काठी और हाथ पर बने “आर” टैटू को देखकर परिजनों ने उसे हरीओम मान लिया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग पंचनामा किया, शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।

आधी रात को लौटा “मृतक”

शव घर लाने के बाद विश्रामपुर स्थित वैष्णव परिवार में मातम पसर गया। परिजन और रिश्तेदार रो-रोकर बेहाल हो गए। अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई और दूर-दराज के रिश्तेदारों को भी सूचना भेजी गई। घर में वातावरण पूरी तरह शोकमग्न था।

इसी बीच रात करीब बारह बजे अचानक मोहल्ले के लोगों ने देखा कि हरीओम पैदल-पैदल घर की ओर आ रहा है। पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ और वे भूत-भूत कहकर भागने लगे। लेकिन जब हरीओम ने पास आकर बताया कि वह जीवित है और नाराज होकर कहीं चला गया था, तब जाकर सबके होश ठिकाने आए।

पुलिस भी रह गई दंग

हरीओम को जीवित देखकर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन अब असली सवाल उठ खड़ा हुआ कि घर में पड़ा शव आखिर किसका है। तत्काल कुसमुंडा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और शव को एंबुलेंस से बांकीमोंगरा थाने को सौंपा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद रहस्य बरकरार है कि नदी से मिला शव किस व्यक्ति का था।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?