Live
Search
Home > क्राइम > चेहरे पर स्प्रे, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, लूट की ऐसी खतरनाक वारदात जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे

चेहरे पर स्प्रे, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, लूट की ऐसी खतरनाक वारदात जान खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Nagpur Crime News: कड़बी चौक को देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब 2 बाइक सवार लोगों ने व्यापारी पर दनादन फायरिंग की.

Written By: shristi S
Last Updated: September 11, 2025 14:48:37 IST

Nagpur Firing Case: महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार की रात शहर के कड़बी चौक इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई, जब बाइक सवार दो लुटेरों ने एक व्यापारी पर बीच सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 50 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. इस सनसनीखेज वारदात ने न केवल पुलिस प्रशासन को हिला दिया बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी गहरी दहशत का माहौल बना दिया है.

क्या हैं पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, रजनी विहार, मेकोसाबाग निवासी 43 वर्षीय राजू रूपचंद दिपानी अनाज व्यापारी हैं. साथ ही वे अन्य व्यापारियों से रकम जमा करने का भी काम करते हैं. बीते कुछ दिनों में उन्होंने अलग-अलग व्यापारियों से लगभग 50 लाख रुपये इकट्ठा किए थे. बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे राजू अपनी दुकान से नोटों से भरा बैग लेकर घर की ओर निकल रहे थे.

जब वे कड़बी चौक स्थित एसबीआई एटीएम के पीछे पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने उन्हें घेर लिया. पिछली सीट पर बैठा आरोपी राजू के चेहरे पर किसी रासायनिक पदार्थ का स्प्रे फेंकते ही अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. व्यापारी को कंधे, पीठ और पैर पर तीन गोलियां लगीं। लुटेरे बैग छीनकर मौके से फरार हो गए.

घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया गया

फायरिंग से आसपास अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग दहशत में आकर अपनी दुकानों के शटर गिराने लगे. घायल राजू को तुरंत मानकापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, हालांकि एक गोली उनके पैर में फंसी हुई है.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर रवींद्र कुमार सिंगल, ज्वाइंट सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी निकेतन कदम और जरीपटका पुलिस मौके पर पहुंचे. क्राइम ब्रांच की सभी यूनिट सक्रिय हो गईं और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का मानना है कि लुटेरों ने देसी कट्टे से फायरिंग की, क्योंकि जिस नजदीक से गोली चलाई गई, यदि हथियार अत्याधुनिक होता तो व्यापारी की जान बचना मुश्किल था.

‘टिप’ की आशंका

प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि लुटेरों को व्यापारी की बड़ी रकम ले जाने की जानकारी पहले से थी. संभावना जताई जा रही है कि ‘टिप’ के आधार पर ही वारदात को अंजाम दिया गया. इस संबंध में राजू के दो कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?