Live
Search
Home > अजब गजब न्यूज > इस एक जाति ने नेपाल की सत्ता को हिला डाला, जानिये कौन हैं लामिछाने; किस धर्म से रखते हैं ताल्लुक?

इस एक जाति ने नेपाल की सत्ता को हिला डाला, जानिये कौन हैं लामिछाने; किस धर्म से रखते हैं ताल्लुक?

Nepal Protest: नेपाल में जन आंदोलन भड़कता जा रहा है और सोशल मीडिया बैन को लेकर युवाओं में अलग ही आक्रोश देखने को मिल रहा है. इन्हीं हालातों के बीच रबी लामिछाने का नाम अधिक हाइलाइट होता नजर आ रहा है.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 11, 2025 15:18:25 IST

Rabi Lamichhane: कई दिनों से Gen Z के आंदोलन से नेपाल धधक रहा है. हर तरफ सिर्फ आग  लपटे ह दिखाई दे रही हैं. हालात कुछ यूं हैं कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को देश छोड़कर भागना पड़ा. इनके इस्तीफ़े के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ गई है. इस दौरान वहां जनांदोलन भी रफ्तार पकड़ता जा रहा है. सिर्फ यही नहीं सोशल मीडिया बैन को लेकर युवाओं में अलग ही आक्रोश देखने को मिला है. इस विवादित माहौल के बीच रबी लामिछाने का नाम सबसे ज़्यादा चर्चाओं में है. कभी टीवी पर लोगों के लिए आवाज़ उठाने वाली रबी लामिछाने अब नेपाल के सबसे बड़े पद यानी प्रधानमंत्री की दौड़ में आगे बताई जा रही हैं. खासकर रबी लामिछाने का सरनेम, लोगों के बीच काफ़ी चर्चाओं में आ गया है. लोग इसे काफ़ी सर्च कर रहे हैं और इसके बारे में जानने के लिए बेताब हैं.

इस धर्म से रखते हैं ताल्लुक 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रबी लामिछाने नेपाल के एक प्रसिद्ध टीवी पत्रकार, एंकर और अब एक प्रभावशाली राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन होस्ट के रूप में की थी और उनका शो “सीधी बात जनता के साथ” नेपाल में काफी मशहूर है. इस शो के ही माध्यम से, वो नेताओं, अधिकारियों और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सीधे सवाल उठाते थे. जिसकी वजह से ही, उन्हें नेपाल में जनता की आवाज़ और बेज़ुबानों की आवाज़ के रूप में जाना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रबी लामिछाने का जन्म ब्राह्मण समुदाय में हुआ था, जो हिंदू धर्म का एक प्रमुख जाति समूह है.

जानिये लामिछाने का अर्थ 

खास बात ये है कि लामिछाने दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला है लामी, जिसका अर्थ है एक लंबा भौगोलिक क्षेत्र या भूमि का विस्तार और दूसरा है छाने, जिसका अर्थ है किसी विशेष स्थान से संबंधित या आना. लामिछाने का अर्थ है लामी नामक स्थान से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति या उस क्षेत्र में रहने वाला ब्राह्मण. यह नाम न केवल एक जातीय पहचान है, बल्कि नेपाल की पारंपरिक सामाजिक संरचना और संस्कृति से भी गहराई से जुड़ा है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?