Live
Search
Home > मनोरंजन > सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ काम करने वाली ये मुस्लिम एक्ट्रेस, सुनती हैं हनुमान चालीसा…पहचाना?

सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ काम करने वाली ये मुस्लिम एक्ट्रेस, सुनती हैं हनुमान चालीसा…पहचाना?

Guess The Actress : बॉलीवुड की वो फेमस एक्ट्रेस, जिसने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की, अब तक कई हिट फिल्मों में नजर आई है. साथ ही वो एक ग्लोबल सीटिजन भी कहलाती है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है इसके पीछे की वजह-

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: September 11, 2025 16:20:48 IST

Guess The Actress : बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बहुत से चैलेंजिग रोल प्ले किए हैं. धर्म और अन्य पारंपरिक बाधाओं को नजरअंदाज करते हुए, वे अपनी प्रतिभा और मेहनत से लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं. इनमें से एक स्टार हैं नरगिस फाखरी, जिनकी जर्नी ने बहुतों को प्रेरित किया है. वो न केवल बॉलीवुड में, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं.

नरगिस फाखरी ने अपनी करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी. अमेरिका में बतौर मॉडल उन्होंने काम किया और इस दौरान ही वो अपनी ग्लोबल पहचान बना चुकी थीं। लेकिन ये उनके लिए केवल एक शुरुआत थी. जल्द ही उनके लिए बॉलीवुड का दरवाजा भी खोला गया और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. रणबीर कपूर के साथ उनकी फिल्म रॉकस्टार से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और लोगों से खूब तारीफें भी बटोरीं.

 बॉलीवुड में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस

नरगिस फाखरी ने अपने करियर में 16 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और सलमान खान की Kick जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं. उनकी शानदार एक्टिंग और ग्लोबल अपील के चलते उन्हें एक इंटरनेशनल स्टार की तरह माना जाता है. हालांकि वो बॉलीवुड की ग्लोबल सिटीजन कहलाती हैं और इसकी वजह उनके माता-पिता हैं, जो अलग-अलग देशों से आते हैं – उनकी मां चेक रिपब्लिक से हैं और पिता पाकिस्तान से.

 धर्म के प्रति उनका नजरिया

नरगिस फाखरी का मानना है कि वो धार्मिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें गायत्री मंत्र सुनना पसंद है, क्योंकि ये उन्हें मानसिक शांति प्रदान करता है. इसके अलावा, जब भी वो स्ट्रेस में होती हैं, तो हनुमान चालीसा भी सुनती हैं, क्योंकि ये उन्हें आत्मिक शांति और शक्ति का अहसास कराता है. उनका ये दृष्टिकोण ये दिखाता है कि वो धर्म को पारंपरिक रूप से नहीं, बल्कि एक गहरी आस्था के रूप में मानती हैं.

कब हुई शादी?

नरगिस का नाम कई बार बॉलीवुड के चर्चित एक्टर्स से जोड़ा गया है. खासकर, धूम अभिनेता उदय चोपड़ा के साथ उनका नाम जुड़ा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने 2013 से 2017 तक एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन काम के दबाव और व्यस्त जीवन के चलते उनका रिश्ता टूट गया. फिर फरवरी 2025 में, नरगिस ने टोनी बेग से गुपचुप शादी कर ली, जहां केवल करीबी दोस्त और परिवारवाले ही मौजूद थे.

 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?