बिहार की तस्वीर बदली- गोयल
दो बड़े प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
शहरी विकास और रोजगार के अवसर
गोयल ने पटना मेट्रो परियोजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह राजधानी की यातायात समस्या को दूर करने के साथ-साथ नए रोजगार सृजन का माध्यम बनेगी. उन्होंने जीएसटी सुधारों की चर्चा करते हुए बताया कि करों में कमी से वस्तुओं के दाम घटे हैं, मांग बढ़ी है और उत्पादन में इज़ाफा हुआ है जिससे सीधे तौर पर रोजगार के अवसर बढ़े हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर विकास का मॉडल
पीयूष गोयल ने जोर देकर कहा कि पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने अपने संकल्प पूरे किए हैं. 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया. उत्तर-पूर्वी राज्यों और बिहार जैसे पिछड़े क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया गया. मेडिकल कॉलेजों का विस्तार, गरीबों के लिए मकान और सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाया गया.
विपक्ष पर तीखे हमले
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पूरी तरह विफल हो चुका है और अभी से चुनावी हार के बहाने ढूंढ रहा है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष की भाषा और आचरण जनता को स्वीकार्य नहीं है। बिहार की जनता समझदार है, वह विकास चाहती है, गुमराह नहीं होगी.