Dharmendra Hema Malini Marriage: बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) से जुड़े कई किस्से आज भी बड़े फेमस हैं. रात को शराब पीकर किसी डायरेक्टर को कॉल करने से लेकर हेमा मालिनी से शादी तक धरम पाजी से जुड़ी कई कहानियां हैं. एक्टर से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. दरअसल, यह पूरा मामला एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से जुड़ा है, एक समय हेमा की शादी वेटरन एक्टर जितेंद्र से होने वाली थी हालांकि, एन मौके पर धरम पाजी ने पूरी बाजी ही पलट दी थी, क्या था पूरा मामला आइये जानते हैं.
हेमा के दीवाने थे कई सुपरस्टार्स
हेमा मालिनी अपने समय की सबसे चर्चित एक्ट्रेस थीं. हेमा की खूबसूरती के कई सुपरस्टार्स दीवाने थे जिनमें राज कुमार, संजीव कुमार, जितेंद्र और धर्मेंद्र आदि शामिल थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव कुमार ने तो दो बार अपने दिल की बात हेमा मालिनी के सामने रखी थी लेकिन हेमा ने दोनों ही बार उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. वहीं, जितेंद्र भी हेमा को पसंद करते थे लेकिन वे पहले से ही शोभा कपूर के साथ अफेयर में थे. इस बीच हुआ ये कि एक दिन संजीव कुमार ने जितेंद्र के हाथों एक लव लैटर हेमा को देने के लिए भिजवाया लेकिन जितेंद्र ने संजीव की जगह अपने दिल की बात हेमा से कह दी.

हेमा की हां थी, मां को भी पसंद थे जितेंद्र
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा ने जितेंद्र को हां कह दिया था वहीं, एक्ट्रेस की मां को भी ये रिश्ता मंजूर था. इस बीच शादी भी पक्की कर ली गई लेकिन इसकी भनक शोभा कपूर को लग गई. शोभा ने बिना समय गंवाए धर्मेंद्र से मदद मांगी, चूंकि वे खुद हेमा को दिल ही दिल चाहते थे ऐसे में उन्होंने भी सोचा कि यदि सच में ये शादी टूट जाए तो हेमा उनकी लाइफ में आ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एन शादी वाले दिन धर्मेंद्र, शोभा को लेकर वहां पहुंच गए जहां जितेंद्र और हेमा की शादी होने वाली थी. कहते हैं वहां खूब हंगामा हुआ और अंततः जितेंद्र और हेमा की शादी टूट गई. बताते चलें कि 1980 में हेमा और धर्मेंद्र ने शादी कर कर ली थी.