Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > DUSU चुनाव के लिए AVBP ने किया चारों प्रत्याशियों का एलान, अध्य्क्ष पद के लिए जोसलिन और आर्यन के बीच टक्कर

DUSU चुनाव के लिए AVBP ने किया चारों प्रत्याशियों का एलान, अध्य्क्ष पद के लिए जोसलिन और आर्यन के बीच टक्कर

DU Elections: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बुधवार को अपने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। आर्यन मान को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: 2025-09-11 19:31:00

Delhi University Student Union Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए ABVP ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बार इलेक्शन 18 सितंबर को हो रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विभिन्न छात्र संगठनों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस बार चुनाव में कुल 73 वैध नामांकन आए हैं और प्रमुख छात्र संगठनों NSUI, ABVP और AISA-SFI गठबंधन ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

बाढ़ पीड़ितों के लिए मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक महीने का वेतन, सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, कर्मचारियों से भी की सहयोग की अपील

ये हैं ABVP के चार उम्मीदवार

दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बुधवार को अपने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। आर्यन मान को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है. गोविंद तंवर को उपाध्यक्ष, कुणाल चौधरी को सचिव और दीपिका झा को संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में उतारा गया है. ABVP ने कहा कि वह समर्पण, विकास और छात्र कल्याण के दृष्टिकोण से दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की आवाज़ को और मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.

दूसरी ओर, वामपंथी संगठनों अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने गठबंधन बनाकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उनके संयुक्त पैनल से इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय की छात्रा अंजलि को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा, उपाध्यक्ष पद के लिए सोहन कुमार, सचिव पद के लिए अभिनंदन और संयुक्त सचिव पद के लिए अभिषेक कुमार को मैदान में उतारा गया है.

मतगणना 19 सितंबर को

इससे पहले, एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए जोसलिन नंदिता चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही, उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर और संयुक्त सचिव पद के लिए लवकुश भड़ाना को मैदान में उतारा है. चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा और मतगणना 19 सितंबर को होगी.

‘उनकी मानसिकता टुकड़े-टुकड़े गैंग जैसी…’, ममता को लेकर किसने दिया ये बड़ा बयान, मचेगा सियासी बवाल!

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?