Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > नाती-पोते खिलाने के उम्र में महिला ने प्रेमी संग मिलकर किया ऐसा कांड, जान आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी!

नाती-पोते खिलाने के उम्र में महिला ने प्रेमी संग मिलकर किया ऐसा कांड, जान आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी!

Badaun News: पति ने घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने महिला को ढूंढकर कोर्ट में पेश किया. वहाँ महिला ने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी पप्पू के साथ रहना चाहती है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: September 11, 2025 23:01:52 IST

Badaun Crime News: यूपी के बदायूं से नौ बच्चों की एक माँ अचानक अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. साथ ही, वह अपनी 10 साल की बेटी, लगभग तीन लाख रुपये के जेवर, 50 हज़ार रुपये नकद और पति द्वारा खरीदी गई चार बीघा जमीन के कागजात भी साथ ले गई.

Rise and Fall : कौन है अनाया बांगर, लड़के से लड़की बन लाखों दिलों पर कर रही राज, खूबसूरती में करीना-करिश्मा भी फेल

कहाँ का है मामला?

मामला थाना उसिहत क्षेत्र के खेड़ा जलालपुर गाँव का बताया जा रहा है. पीड़ित पति का कहना है कि उसका विवाह 32 साल पहले हुआ था और उसने मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पालन-पोषण किया. नौ बच्चों में से तीन की शादी हो चुकी है. हालाँकि इतने लंबे वैवाहिक जीवन के बाद पत्नी की अपने प्रेमी से नज़दीकियाँ बढ़ीं और फिर वह घर से भाग गई.

कासगंज के एक युवक से हुआ प्यार

जानकारी के मुताबिक, महिला कासगंज ज़िले के बहेड़िया निवासी पप्पू पुत्र लोचन से प्रेम करने लगी. धीरे-धीरे मुलाक़ातें बढ़ीं और फिर इश्क इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. आखिरकार महिला ने अपने पति और पूरे परिवार को धोखा देकर प्रेमी के साथ भागने का बड़ा कदम उठा लिया.

कोर्ट में सुनाई प्यार की कहानी

पति ने घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने महिला को ढूंढकर कोर्ट में पेश किया. वहाँ महिला ने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी पप्पू के साथ रहना चाहती है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया.

पति का दर्द साफ़ झलक रहा है कि मैंने मेहनत करके चार बीघा ज़मीन खरीदी और अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्री करवा दी. वहीँ उसने मुझे धोखा दिया। गहने, नगदी और यहाँ तक कि मेरी बेटी भी ले गई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा भी होगा.

इस देश में मगरमच्छ की खेती क्यों करते हैं लोग, कितनी होती है कमाई? जानकर चौंक जाएंगे

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?