Aaj Ki Taza Khabar 12 september 2025 live updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवनिर्वाचित आज शुक्रवार को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को पद की शपथ दिलाएंगी. वहीं मॉरीशस के PM डॉक्टर नवीनचंद्र रामगुलाम आज अयोध्या का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम रामगुलाम का स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारत की पौराणिक विरासत पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का अनावरण करेंगे और ज्ञान भारतम पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा मॉरीशस के पीएम रामगुलाम भारत दौरे पर रहेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम शुक्रवार को अयोध्या आएंगे. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामगुलाम का स्वागत करेंगे. मीडिया थ्योरी के मुताबिक, वो सुबह 11 बजे वाराणसी से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे. रामगुलाम दोपहर 12:30 बजे रवाना होंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो पड़ोसी देश नेपाल में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है, लेकिन सरकार का समाधान नहीं निकल पाया है. नेपाल में अंतरिम प्रधानमंत्री को लेकर शुक्रवार को फिर चर्चा होगी. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों और शीर्ष नेताओं पर निगरानी रखी गई है. सेना के दस्तावेज़ों में कहा गया है कि इन नेताओं के मोबाइल फ़ोन बंद कर दिए गए हैं. इन नेताओं के सिद्धांतों से जुड़े अन्य लोगों ने कहा कि उनके शीर्ष नेताओं से संपर्क टूट गया है. इस तरह की तमाम खबरों को जानने के लिए आपको indianews.in से जुड़े रहना होगा.