20.5K
Saleem Love Anarkali: मुगल शासकों (Mughal Emperor) ने कई सालों तक भारत पर राज किया है. इस दौरान कई शासकों के दरबार में महिलाएं नाचकर उनका मनोरंजन करती थीं. ऐसी ही एक महिला थी अनारकली (Anarkali), जो मुगल शासक अकबर (Akbar) के हरम (Mughal Harem) में रहा करती थी, और उनके दरबार में सभी का मनोरंजन करती थीं. अनारकली की उपाधी नादिरा बेगम या शर्फ-उन-निसा. वह काफी खूबसूरत थी, इसी कारण मुगलों ने उन्हें ये उपाधि दी छी. अनारकली अकबर के हरम की खास औरतों की लिस्ट में शुमार थी. लेकिन इसके बावजूद वह उसके बेटे सलीम ने प्यार करती थी. इसी कारण अकबर ने अनारकली को दीवार में चुनवा दिया था. इतिहास में कई तरह की घटनाएं हुईं, जिसके कारण इतिहासतार उन्हें मानने से इन्कार कर देते हैं.
कौन थी अनारकली?
अनारकली को लेकर इतिहासकार अलग-अलग जिक्र करते हैं. कुछ इतिहासकारों के मुताबिक, अनारकली का असली नाम नादिरा बेगम था. वह अकबर के हरम की सबसे खास महिला थी. वह अपने संगीत और डांस से अकबर का मनोरंजन करना था. उसकी खूबसूरती को देखते हुए, उसे अनारकली नाम दिया गया था.
सलीम और अनारकली के बीच अवैध संबंध
ब्रिटिश यात्री विलियम फिंच और एडवर्ड टैरी ने अपनी यात्रा वृत्तांतों में एक अलग ही जिक्र किया है. उन्होंने अनारकली को अकबर की पत्नी और सलीम की सौतेली मां बताया है. टैरी के मुताबिक, अकबर अनारकली से बेहद प्रेम करते थे, लेकिन सलीम और अनारकली के बीच अवैध संबंधों के कारण अकबर बेटे सलीम से नाराज हो गए थे. अकबर ने अनारकली को की सजा के तौर पर दीवार में जिंदा चुनवा दिया था. हालांकि, इस घटना का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं मिलता.
पाकिस्तान में मौजूद अनारकली की कब्र
बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर में एक मकबरा है. जिसे अनारकली की कब्र के तौर पर भी देखा जाता है. इस पर फारसी भाषा में शिलालेख भी लिखे हुए हैं. जिसमें लिखा गया है कि- काश में अपने प्रेमी का चेहरा एक बार और देख सकती, तो शायद खुशी से मर सकती. सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी आज भी लोगों के मुंह से सुनने को मिलती है, लेकिन इसमें कितना सच है, शायद ही ये किसी को पता है.