663
Sambalpur viral video: सोशल मीडिया (Social Media) पर रील्स (Reels) बनाने का क्रेज आज हर उम्र के लोगों में देखा जा सकता है। लेकिन जब यह जुनून ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के साथ जुड़ता है, तो न केवल खुद की बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। ओडिशा (Odisha) के संबलपुर ज़िले के रेढाखोल इलाके से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां रील बनाने की लापरवाही ने एक परिवार को सीधे 11 हज़ार रुपये के जुर्माने तक पहुँचा दिया।
वायरल हुआ वीडियो
यह घटना तब उजागर हुई जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक महिला अपने चार बच्चों के साथ कार की पिछली सीट पर बैठकर रील बना रही थी। कार हाईवे पर तेज़ रफ्तार से दौड़ रही थी और इस दौरान महिला व बच्चे किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं पहना था। गाड़ी उनके पति चला रहे थे। यह पूरा वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया।
राज्य परिवहन विभाग को शिकायत की दर्ज
वीडियो सामने आने के बाद एक सतर्क नागरिक ने राज्य परिवहन विभाग को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई। मामला नेशनल हाईवे नंबर 55 का था। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और कार मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत ₹11,000 का चालान जारी कर दिया।
यातायात नियमों का उल्लंघन
परिवहन विभाग के अनुसार, इस मामले में कई गंभीर यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया जिसमें सीट बेल्ट न लगाना, तेज़ रफ्तार में यात्रा के दौरान ध्यान भटकाना और बच्चों की सुरक्षा की अनदेखी। विभाग ने स्पष्ट किया कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। चाहे कोई रील बना रहा हो या कोई अन्य गतिविधि कर रहा हो, सुरक्षा नियमों की अनदेखी की सजा तय है। यह घटना उन लोगों के लिए चेतावनी है जो सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और व्यूज़ पाने की चाह में जोखिम उठाते हैं। रील्स और वीडियो बनाना शौक हो सकता है, लेकिन ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना नासमझी है, जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकती है।