351
Vinod Khanna And Feroz Khan : बॉलीवुड (Bollywood Friends) में एक फिल्में ऐसी बनी है, जो सच्ची दोस्ती की मिसाले देती हैं. इन फिल्मों में दोस्ती को बखूबी तौर पर पेश किया गया है. बॉलीवुड में काम करने के दौरान कई स्टार्स के बीच दोस्ती देखने के लिए मिली. कई दोस्तियां बॉलीवुड के साथ-साथ फैन्स के लिए भी एक मिसाल बन गई. आज हम आपकों ऐसे ही दो दोस्ती की कहानी बताने जा रहे हैं. फिरोज खान और विनोद खन्ना (Firoz Khan And Vinod Khanna) बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार्स थे. दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे. दोनों की लाइफ में कई चीजें एक जैसी देखने को मिली. तलाक की तारीख से लेकर मौत का कारण भी दोनों की लाइफ में सेम था.
फिरोज खान-विनोद खन्ना की अनोखी दोस्ती
दिग्गज कलाकार फिरोज खान और विनोद खन्ना दोनों ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. दोनों ने बॉलीवुड को कई शानदान फिल्में दी. दोनों की एक्टिंग के साथ-साथ दोस्ती की भी खूब चर्चा होती है. विनोद और फिरोज की दोस्ती की शुरूआत, साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म शंकर शंभू से हुई. एक फिल्म के सेट से ही दोनों की दोस्ती की शुरूआत हुई और ये दोस्ती मरते दम तक निभाई गई. एक मुस्ल्मि था तो एक हिंदू लेकिन दोनों की दोस्ती पर इसका कभी कोई असर नहीं पड़ा. धर्म, कद, पद सभी भेद को दोनों ने नजरअंदाज कर दोस्ती की मिसाल पेश की.
Feroz Khan with Vinod Khanna and Zeenat Aman at the gold disk release function for Qurbani (1980)#FerozKhan #VinodKhanna #ZeenatAman #BollywoodFlashback @iamzeenataman @R_Khanna @FardeenFKhan pic.twitter.com/Dq3VY0Da1X
— Movies N Memories (@BombayBasanti) September 1, 2019
एक ही बीमारी से गई दोनों की जान
दोनों दिग्गज अभिनेता शंकर शम्भू (Shankar Shambhu) के बाद कई फिल्मों में एक साथ देखनो को मिले. दयावान और कुर्बानी जैसी फिल्मों में दोनों ने जबरदस्त भूमिका अदा की. यहां तक की विनोद और फिरोज का तलाक भी एक ही साल में हुआ था. विनोद खन्ना की दो शादियां हो थी. पहली पत्नी गीतांजली खन्ना से तलाक (Divorce) 1985 में हुआ था. फिरोज की शादी भी इसी साल खत्म हो था. एक्टर ने सुंदरी खान से 20 साल शादी के बाद तलाक लिया था. दोनों सितारो ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. फिरोज का 27 अप्रैल 2009 को निधन हो गया था. वह काफी समय से लंग कैंसर से जूझ रहे थे. 2017 में इसी तारीख को विनोद खन्ना ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत भी कैसर (Cancer) के कारण हुई थी.