Live
Search
Home > मनोरंजन > 5 साल तक चला प्यार, फिर एक झटके में टूट गया रिश्ता…जानें किसके प्यार में पहली बार पड़े थे बॉबी देओल?

5 साल तक चला प्यार, फिर एक झटके में टूट गया रिश्ता…जानें किसके प्यार में पहली बार पड़े थे बॉबी देओल?

Bobby Deol First Relationship : बॉबी देओल बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा थे और उनका पहला प्यार अधुरा रह गया था, क्या आप जानते हैं कि किससे हुआ था बॉबी देओल को पहली बार प्यार और क्यों नहीं चल पाया वो रिश्ता..

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: September 12, 2025 15:02:36 IST

Bobby Deol First Relationship : पहला प्यार हर किसी के लिए काफी खास होता है, लेकिन बॉलीवुड की दुनिया में ये अक्सर अधूरा ही रह जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ बॉबी देओल के साथ, जिन्होंने 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन इससे पहले ही उनका दिल एक खूबसूरत और चर्चित एक्ट्रेस पर आ गया था – नीलम कोठारी. दोनों के रिश्ते ने करीब पांच साल तक चलने के बाद एक दुखद मोड़ ले लिया.

नीलम कोठारी 80 और 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. उन्होंने 1984 में जवानी फिल्म से करियर शुरू किया और इल्जाम से पहचान पाई. बॉबी और नीलम तब एक-दूसरे के करीब आए जब बॉबी ने फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था. नीलम पहले से ही इंडस्ट्री में थीं और बॉबी एक स्टारकिड के रूप में खुद को तैयार कर रहे थे.

 रिश्ते का टूटना और अफवाहें

इस रिश्ते का अंत कई कहानियों के साथ जुड़ा है. एक ओर कहा गया कि धर्मेंद्र इस रिश्ते से खुश नहीं थे और बॉबी अपने पिता की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते थे. वहीं दूसरी ओर, पूजा भट्ट के साथ बॉबी के अफेयर की चर्चा भी नीलम से उनके ब्रेकअप का कारण बनी. इंडस्ट्री में बॉबी और पूजा की नजदीकियों की खबरें फैलने लगी थीं, जिससे नीलम को ठेस पहुंची.

हालांकि, नीलम ने एक पुराने इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि उनके और बॉबी के अलग होने में किसी तीसरे इंसान या परिवार का कोई हाथ नहीं था. उन्होंने खुद इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें डर था कि एक स्टार वाइफ बनकर वो अपनी पहचान खो देंगी. उन्हें ये चिंता सताने लगी थी कि ग्लैमर की दुनिया में कहीं कुछ गलत न हो जाए.

 गोविंदा से भी जुड़ा नाम

नीलम का नाम उस दौर में सुपरस्टार गोविंदा से भी जुड़ा. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जितनी मशहूर थी, उतनी ही चर्चाएं उनके ऑफ-स्क्रीन रिश्ते की भी थीं. हालांकि, उस वक्त गोविंदा की सगाई सुनीता से हो चुकी थी, जिससे ये रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ पाया.

बॉबी देओल और नीलम कोठारी की ये प्रेम कहानी अधूरी जरूर रह गई, लेकिन ये आज भी लोगों के दिलों में एक खास जगह रखती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?