810
Digvijay Singh on Kisan Nyay Yatra: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) उज्जैन (Ujjain) में चल रही किसान न्याय यात्रा में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने अलकापुरी कालोनी में मीडिया से बातचीत करते हुए किसानों और वर्तमान सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप और सवाल उठाए. इससे पहले दिग्विजय सिंह उज्जैन पहुंचे और उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद वह किसान न्याय यात्रा में शामिल हुए, जहां उन्होंने किसानों के मुद्दों और सरकारी नीतियों पर अपनी चिंता व्यक्त की.
वोट चोरी और किसानों के न्याय की हक की बात की
दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज की यह यात्रा केवल वोट की राजनीति के लिए नहीं बल्कि किसानों के न्याय और उनके हक के लिए है. उन्होंने खुलासा किया कि किसानों को नकली खाद मिल रही है और सोयाबीन का भाव बेहद कम हो गया है, जिससे किसानों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
दिग्विजय सिंह ने उठाए ये गंभीर मद्दे
सतना में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरोध का जिक्र करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह के अपने लोकसभा क्षेत्र में भी सड़क को लेकर विवाद और आंदोलन हुआ, लेकिन सड़क नहीं बनी और टोल वसूली जारी है. साथ ही उन्होंने आदिवासी इलाकों में मकानों के गिराए जाने और खाद वितरण में हो रही कालाबाजारी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 से 2003 तक खाद की समस्या नहीं थी, लेकिन अब बिना पुलिस की लाठी के खाद का वितरण संभव नहीं है.
इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा आम जनता की सुनवाई न किए जाने पर भी चिंता जताई. उनका कहना था कि जनसंघ से जुड़े लोगों का दिल जला हुआ है और अब उन्हें भी जनता के सामने जवाब देना होगा.
सीएम मोहन यादव पर कसा तंज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस तरह के बयान किसी को शोभा नहीं देते. उन्होंने कहा कि अगर कोई वास्तव में गाय प्रेमी है तो उसे सड़क पर घूम रही आवारा गायों और एक्सीडेंट में मर रही सैकड़ों गायों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कमलनाथ द्वारा खोली गई गौशालाओं के उचित संचालन की भी आवश्यकता बताई और कहा कि अब इन गौशालाओं में पटेल भैंसें रखी जा रही हैं.