Usha Nadkarni: उषा नाडकर्णी ने अपनी दमदार एक्टिंग से टीवी और फिल्मों में अलग पहचान बनाई है और आज भी लोगों की फेवरेट है लोग उन्हें ‘पवित्र रिश्ता की सविता ताई’ के नाम से जानते है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने हिंदी और मराठी दोनों ही इंडस्ट्री में बहुत सारा नाम कमाया। उन्होंने अपने जीवन के एक अहम पहलु पर खुलकर बात की है कि वह इतनी उम्र होने के बाद भी अकेले क्यों रहती हैं.
उषा नाडकर्णी का अकेलेपन वाला सफर
पवित्र रिश्ता की उषा नाडकर्णी ने बताया है कि वह साल 1987 से ही अकेले रह रही है जब उनके बेटे की शादी हुई थी, उसी समय से उन्होंने अकेले रहना शुरू कर दिया था. जब उषा ताई ने अकेले रहने की शुरुआत की थी तो घर में उन्हें डर लगता था, लेकिन धीरे-धीरे उनको इस बात की आदत हो गई.
सुकून भरा होता है डेली रूटीन
एक्ट्रेस ने अपने डेली रूटीन पर भी खुलासा किया है वह यह बताती है कि सुबह उठकर वो सबसे पहले खाना बनाती है, इसके बाद पूजा करती है और फिर खाना खाकर पूरे दिन का बचा हुआ बाकी टाइम सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करती है. उषा ताई का ऐसा मानना है कि सिंपलीसिटी में ही सुकून होता है.
क्यों नहीं रहते साथ में बेटा- बहु और पोती
एक्ट्रेस ने अपनी इंटरव्यू में कहा कि उनके बेटे को शादी के बाद भाई के फ्लैट में शिफ्ट होना पड़ा क्योंकि उस वक्त उनके भाई के पास एक बड़ा घर था और बाद में बच्चे की देखभाल वहां काफी अच्छे से हो सकती थी. उनके बेटे की छोटी बच्ची थी जिसे सभी लोग संभालना चाहते थे भाई के घर में बच्चों को ज्यादा प्यार मिलता है सुविधा मिलती है इसलिए बेटा बहू और पोती वही शिफ्ट हो गए.
उषा नाडकर्णी का कैरियर और पापुलैरिटी का सफर
उषा नाडकर्णी ने फिल्म ‘मुसाफिर’ से 1986 से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था और कई सारी यादगार फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो में काम किया है. उषा ताई को टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है जिसमें उन्होंने सविता ताई का रोल निभाया था जो आज भी काफी ज्यादा यादगार हैं.