Guess The Actress : बॉलीवुड की दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जो अपनी सादगी और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. वहीं कुछ कलाकारों ने अपनी बोल्डनेस और दमदार एक्टिंग से अपनी अलग पहचान बनाई है. ऐसी ही एक्ट्रेस हैं रेहाना सुल्तान, जिनका नाम बॉलीवुड में अपनी जानी-पहचानी फिल्म ‘चेतना’ से जुड़ा हुआ है. आइए जानते हैं उनके करियर और जीवन की खास बातें.
रेहाना सुल्तान ने अपने एक्टिंग सफर की शुरुआत 1974 में आई फिल्म ‘चेतना’ से की. इस फिल्म में उन्होंने एक सेक्स वर्कर का रोल निभाया था, जो उस समय के लिए काफी विवादित और बोल्ड थी. फिल्म के निर्देशक बी.आर. इशारा थे, जिन्होंने इस विषय को बड़ी संवेदनशीलता और जज्बे के साथ पर्दे पर पेश किया. ‘चेतना’ को लोगों ने काफी सराहा, जिससे रेहाना को रातोंरात लोकप्रियता मिल गई.
फिल्मी करियर में उतार-चढ़ाव
‘चेतना’ के बाद रेहाना सुल्तान ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें दस्तक, हार-जीत, प्रेम पर्वत, मन तेरा तन मेरा, किस्सा कुर्सी का, तन्हाई और सवेरा जैसी फिल्में शामिल हैं. कुल मिलाकर उन्होंने लगभग 41 फिल्मों में अभिनय किया. बावजूद इसके, उनका फिल्मी करियर ज्यादा सफल नहीं रहा और कई बार उन्हें ‘फ्लॉप हीरोइन’ के रूप में भी देखा गया. ‘चेतना’ के बाद उन्हें टाइपकास्टिंग का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी प्रतिभा को सही पहचान नहीं मिल पाई.
बी.आर. इशारा के साथ शादी
1984 में रेहाना सुल्तान ने फिल्म के निर्देशक बी.आर. इशारा से शादी कर ली. ये शादी उस दौर की सबसे चर्चित और विवादित शादियों में से एक मानी जाती है क्योंकि दोनों में उम्र का काफी अंतर था- इशारा उनसे लगभग 16 साल बड़े थे. कहा जाता है कि ‘चेतना’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्रेम पनपा था. शादी के बाद रेहाना ने पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली और एक्टिंग को अलविदा कह दिया.
चेतना की सफलता और विवाद
फिल्म ‘चेतना’ को रिलीज होने के बाद जबरदस्त सफलता मिली. सिनेमाघरों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगती थीं. लेकिन इस फिल्म के कंटेंट को लेकर काफी विरोध भी हुआ था और इसे बैन करने की मांग भी उठाई गई थी. बावजूद इसके, ये फिल्म बॉलीवुड में बोल्ड विषयों को छूने वाली पहली फिल्मों में से एक रही, जिसने कई सवाल खड़े किए और समाज में सेक्स वर्कर्स के प्रति सोच बदलने की कोशिश की.
रेहाना सुल्तान ने बॉलीवुड में एक अलग और साहसी पहचान बनाई, जहां उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से बोल्ड किरदार निभाए. उनके करियर में उतार-चढ़ाव जरूर आए, लेकिन उनकी फिल्म ‘चेतना’ आज भी भारतीय सिनेमा के साहसिक और सामाजिक पहलुओं की मिसाल मानी जाती है.