Kartik Month 2025 Start Date : हिंदू धर्म में कार्तिक मास को सबसे पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. ये महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है और शास्त्रों के अनुसार इस समय स्नान, दान, पूजा और व्रत करने का विशेष पुण्य मिलता है. ये साल का आठवां महीना होता है और पूरे भारत में इसे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है.
‘कार्तिक’ नाम की उत्पत्ति भगवान कार्तिकेय से मानी जाती है, जो भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं. वे साहस, वीरता और युद्ध-कला के देवता माने जाते हैं. इस माह में उनकी भी विशेष रूप से आराधना की जाती है, खासकर दक्षिण भारत में.
Kartik Month 2025 : कब से शुरू हो रहा है कार्तिक मास 2025 में?
साल 2025 में कार्तिक माह की शुरुआत 8 अक्टूबर (बुधवार) से हो रही है. ये माह एक महीना चलता है और इस दौरान कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस मास में भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं, जिससे ये माह और भी पवित्र माना जाता है.
इस माह के प्रमुख त्योहार और व्रत
कार्तिक माह में अनेक बड़े त्योहार आते हैं, जिनका धार्मिक और सामाजिक दोनों ही दृष्टिकोण से विशेष महत्व होता है. इसमें शामिल हैं:
करवाचौथ
धनतेरस
दीपावली
गोवर्धन पूजा
भाई दूज
छठ पूजा
गोपाष्टमी
प्रबोधिनी एकादशी
कार्तिक पूर्णिमा
गुरुनानक जयंती
ये सभी पर्व भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों की गहराई को दर्शाते हैं.
कार्तिक मास में करें ये विशेष कार्य
इस माह में कुछ खास धार्मिक गतिविधियों को करना बेहद फलदायक माना गया है:
प्रातः काल सूरज को अर्घ्य देना.
पवित्र नदियों में स्नान करना.
तुलसी के पौधे की पूजा और उसके पास दीप जलाना.
गरीबों को अन्न, वस्त्र और धन का दान देना.
रोज दीपदान करना, खासकर गंगा जैसे पवित्र नदी के किनारे.
तुलसी पूजा इस महीने का प्रमुख अंग है. ऐसा माना जाता है कि कार्तिक मास में तुलसी पर दीपक जलाने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है.