नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की काठमांडू स्थित सिविल अस्पताल पहुंचीं. उनके हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों में घायल हुए लोगों से मिलने की उम्मीद है. मणिपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से के बड़े शहरों में विकास हुआ, वहां सपने पले, नौजवानों को नए मौके मिले. अब 21वीं सदी का ये समय ‘ईस्ट’ का है, ‘नॉर्थ ईस्ट’ का है, इसलिए मणिपुर के विकास को भारत सरकार ने निरंतर प्राथमिकता दी है. इसी का परिणाम है कि मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है. 2014 से पहले मणिपुर की विकास दर 1% से भी कम थी. अब मणिपुर पहले से कई गुना तेजी से आगे बढ़ रहा है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार राजनीतिक घटनाक्रम घट रहा है. रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच अब संघर्ष का नया मोर्चा खुल सकता है. पोलैंड में रूसी ड्रोन के हमलों के बाद हालात थोड़े बिगड़ सकते हैं, क्योंकि नाटो देश सक्रियता बढ़ा रह हैं. उधर, भारत का पड़ोसी देश नेपाल धीरे-धीरे शांति की ओर बढ़ रहा है. इसी कड़ी में नेपाली सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश रह चुकीं सुशाली कार्की अब देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं. उन्हें शुक्रवार रात 9 बजे के आसपास प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई. सुशीला कार्की ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है. माना जा रहा है कि जल्द ही नेपाल में हालात पूरी तरह से काबू में आ जाएंगे. कॉन्गो में कॉन्गो में शुक्रवार को एक बड़े नाव हादसे में करीब 90 लोगों की जान चली गई. यह घटना बसनकुसु इलाके में हुई और मृतकों में बड़ी संख्या छात्र-छात्राओं की बताई जा रही है. देश की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (13 सितंबर, 2025) से पश्चिम बंगाल और बिहार के साथ-साथ मिजोरम, मणिपुर, असम में तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं, यहां वे करोड़ों रुपये परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस कड़ी में पीएम मिजोरम में राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन आइजोल के सायरंग स्टेशन को दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से जोड़ेगी. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचेंगे जहां वो पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठक करेंगे. मॉरीशस के पीएम भारत दौरे पर हैं. उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है. एशिया कप 2025 की बात करें तो शनिवार को बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से होगा। श्रीलंका की टीम पिछले एशिया कप टी20 संस्करण की विजेता है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: दिल्ली के ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है. यह जानकरी दिल्ली पुलिस की ओर से आई है. शुरुआत जानकारी में कहा जा रहा है कि यह फेक है, लेकिन इस पर पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश आक्रमणकारियों के निशाने पर लिया और इसके नकारात्मक परिणाम भी बताए. अयोध्या धाम में स्वामी हरियाचार्य महाराज की 17वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम को उन्होंने कहा कि 'बर्बर विदेशी आक्रमणकारियों' के समय अपवित्र किए गए धार्मिक स्थलों को उनके सम्मान के साथ फिर से स्थापित किया जाना चाहिए. उन्होंने इसे सनातन धर्म का सामूहिक संकल्प बताया.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: राम भद्राचार्य के बयान पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुछ साधु संत सुर्खियों में बने रहने के लिये बयानबाज़ी करते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के भारतीय संविधान के निर्माण में रहे उनके अतुल्य योगदान के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण इनको इस बारे में कोई भी ग़लत बयानबाज़ी आदि करने की बजाय यदि वे चुप रहें तो यह उचित होगा.
Aaj Ki Taza Khabar Live Updates: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मिजोरम पहुंचे. यहां उन्होंने 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी.