Madhaya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे जानने के बाद आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी. दरअसल, इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक बेहद ही अजब गजब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक कुत्ते के नाम को लेकर बवाल खड़ा हो गया. और ये बवाल कब हिंसक बन गया पता ही नहीं चला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना शिव सिटी कॉलोनी की है, यहां पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद पुलिस थाने तक जा पहुंचा.
कुत्ते को दिया शर्मा जी का नाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना गुरुवार रात की है जब कॉलोनी निवासी वीरेंद्र शर्मा अपनी पत्नी किरण शर्मा के साथ टहलने निकले थे. इसी दौरान उनके पड़ोसी भूपेंद्र सिंह भी अपने पालतू कुत्ते को उसी इलाके में टहला रहे थे. वीरेंद्र शर्मा का आरोप ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र उनके कुत्ते को बार-बार “शर्मा जी” कहकर बुला रहे थे और जानबूझकर उनसे अपमानजनक तरीके से बात कर रहे थे. सिर्फ यही नहीं उन्होंने शिकायत में यह भी कहा कि भूपेंद्र ने उनके दोस्तों के सामने उनके नाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. जिससे उन्हें और उनकी पत्नी को गुस्सा आ गया.
हाथापाई तक पहुंची बात
वहीं जब शर्मा जी की पत्नी किरण शर्मा ने इसका विरोध किया तो बहस और भी ज्यादा बढ़ गई और मामला गाली-गलौज से मारपीट तक जा पहुंचा. इस घटना को लेकर वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि भूपेंद्र सिंह और उसके दो साथियों ने उनके साथ मारपीट भी की. जिससे उनके कई गंभीर छोटे भी आई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घायल अवस्था में वो अपनी पत्नी के साथ तुरंत राजेंद्र नगर थाने गए और शिकायत दर्ज कराई. वीरेंद्र शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र सिंह और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी के अनुसार, सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.