Live
Search
Home > मनोरंजन > Kunickaa का एटिट्यूड पड़ा उन्हीं पर भारी, Farah Khan ने लगाई ऐसी फटकार; मुंह बनाने लगी एक्ट्रेस

Kunickaa का एटिट्यूड पड़ा उन्हीं पर भारी, Farah Khan ने लगाई ऐसी फटकार; मुंह बनाने लगी एक्ट्रेस

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के इस वीकेंड का वार में, फराह खान सलमान खान की जगह घरवालों के व्यवहार पर बात करती हैं। वह कुनिका सदानंद को उनके दबंग रवैये के लिए फटकार लगाती हैं ।

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 13, 2025 07:03:55 IST

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) हर नए एपिसोड के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है. घरवाले ड्रामा बनाने और दर्शकों को बांधे रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. हर दिन नए ट्विस्ट, नए झगड़े और कंटेस्टेंट्स के बीच बदलते रिश्ते देखने को मिल रहे हैं. हालाकि, हफ़्ते का सबसे ज़्यादा इंतजवीकेंड का वार का होता है. ये एपिसोडस होते हैं क्योंकि ये रियलिटी चेक घरवालों के बीच तीखी बहस लेकर आते हैं.

फराह खान ने लगाई कुनिका को फटकार

हालांकि, इस वीकेंड मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान (Salman Khan) वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे. उनकी जगह मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) मंच संभालेंगी. अपने बेबाक अंदाज से फराह ने इसहफ्ते की बड़ी बातों पर खुलकर बात की. मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो की शुरुआत कुनिका (Kunickaa Sadanand) को ज़ीशान की प्लेट से खाना निकालने और घर में उनके रवैये के लिए फटकार लगाने से हुई. फराह ने कहा –कुनिका जी, ये जो आपके घर में आके रवैय्या है किसी की प्लेट से आपने खानानिकाल कर वापस रख दिया, ये हमारे लिए शॉकिंग है.”



फराह ने दिया तान्या का साथ 

तान्या (Tanya Mittal) की परवरिश पर टिप्पणी करने के लिए वह उन पर और भी भड़कती हैं. फराह ने कहा कि- आप सीधे लोगों की परवरिश पर चली जाती हैं… यह बहुत गलत है. हमारा या किसी का हक नहीं बनता है उस पर टोकना. आपको लगता है आप कभी गलत जाती ही नहीं हैं.”

वीकेंड के वार पर होगा धमाल 

कुनिका, हमेशा की तरह, फराह की बातों से सहमत नहीं दिखतीं और शो के प्रोमो में मुंह बनाती हुई दिखाई देती हैं. एक और प्रोमो में, वह बसीर अली और नेहा चुडासमा पर भड़कती हैं. वह घरवालों को बताती हैं कि उन्होंने उन्हें ‘शिकायत’ वाले कंटेस्टेंट कहा था और पूछा कि उन्हें शो में किसे लाना चाहिए. नेहल को पढ़ाते हुए, फराह बताती हैं कि शो में उनके द्वारा किए जा रहे काम नारीवाद को 100 साल पीछे ले जा रहे हैं. फराह के अलावा, वीकेंड का वार एपिसोड में अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी अपनी जल्द ही रिलीज़ होने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 का प्रमोशन करने बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?