India vs Pakistan Match Highlights in Hindi: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे. 128 रनों की चुनौती के जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया. भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए. कप्तान ने कप्तानी पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 47* रनों की पारी खेली. इसके अलावा अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन बनाए. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप 2025 की सुपर-4 स्टेज़ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है.
इससे पहले भारतीय गेंदबाज़ों की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की आधी टीम तो सिर्फ 64 रनों पर ही पवेलियन लौट गई थी, लेकिन आखिरी ओवरों में शाहीन अफरीदी की 33* रनों की पारी ने पाकिस्तान को लड़ाई लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया. भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए. कुलदीप ने 3 विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 बल्लेबाज़ों का शिकार किया. इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए.
टीम इंडिया जब जीत की दहलीज पर पहुंची तो भारतीय कप्तान सुर्यकुमार यादव ने अपने जाने-माने अंदाज़ में छक्का लगाते हुए ये मैच जिताया. सूर्या ने इस मैच में नॉटआउट 47 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को लगातार दूसरी जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप 2025 में सुपर-4 स्टेज में एंट्री करने वाली पहली टीम भी बन गई.
सैम अयूब की गेंद पर तिलक वर्मा बोल्ड हो गए. सैम अयूब ने अपना तीसरा विकेट लिया. लेकिन भारतीय टीम अपने लक्ष्य के करीब है 41 गेंद में महज 27 रनों की दरकार है
गिल और अभिषेक के विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम को जरुरत थी एक पार्टनरशिप की. कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया. जब-जब मौके मिल रहे थे ये दोनों बड़े शाट्स भी लगा रहे थे और एक-एक, दो-दो रन लेकर पारी को चला रहे थे. 10 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए.
IND vs PAK मैच के Videos देखने के लिए यहां Click करें
सैम अयूब भले ही बल्ले से कुछ नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने गेंदबाज़ी में कमाल करते हुए मैच में पाकिस्तान की वापसी कराई. अयूब ने भारत के दोनों ओपनर के विकेट चटका दिए. पहले शुभमन गिल स्टंप आउट हुए. बॉल ऑफ स्टंप के बाहर गई और गिल आगे बढ़कर लेंथ से डिफेंड करने लगे, गेंद टर्न हुई और गिल फंस गए. पिछले मैच की तरह, अयूब ने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटका दिया. इसके बाद अगले ओवर में सैम अयूब की गेंद पर अभिषेक शर्मा, फ़हीम अशरफ़ द्वारा कैच आउट हो गए. अभिषेक को पता था कि लॉन्ग-ऑफ है, फिर भी उन्होंने शॉट मारा और अपना विकेट गंवा बैठे.
IND vs PAK मैच से जुड़े VIDEO देखने के लिए यहां CLICK करें
https://www.youtube.com/live/arjkmm7Zav8?si=25mq7m0vBEvh52Gk
भारत की तरफ से शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. शाहीन अफरीदी की लगातार दो गेंदों पर अभिषेक ने दो-दो बाउंड्रीज़ लगाई. इसके बाद अगले ओवर में गिल ने भी लगातारर दो चौके लगाकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई