Can Pilot Take Nap During Flight: हवाई यात्रा एक ऐसी यात्रा है जिसे दुनिया में यात्रा का सबसे सुरक्षित साधन कहा जाता है. अक्सर लोग विमान में बैठकर काफी सुरक्षित महसूस करते हैं. देश-विदेश के सेर विमान से ही संभव है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस विमान में सैकड़ों यात्री सवार हैं उसके कॉकपिट में बैठा पायलट उड़ान के दौरान अगर झपकी ले लिया तो क्या है? एक पायलट पर ही सैकड़ों यात्रियों की सांसे टिकी हुई होती हैं. आइए जानें कि क्या पायलट वाकई लंबी उड़ान के दौरान झपकी ले सकते हैं या नहीं? आज हम आपको इस बड़े सवाल का जवाब दे देंगे.
क्या झपकी ले सकता है पायलट
एक पायलट विमान उड़ाते समय कैसे सो सकता है? इसका जवाब साफ है कि हर देश के नियम अलग-अलग होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका जैसे देशों में तो उड़ान के दौरान पायलट का सोना सख्त मना है. दरअसल, यहां संघीय विमान प्रशासन (FAA) ने नियम बनाए हैं कि कॉकपिट में सोना सख्त मना है. लेकिन, कई यूरोपीय एयरलाइनों और एशियाई देशों में नियंत्रित आराम की अनुमति है. यानी, पायलट निर्धारित समय और शर्तों के तहत थोड़ी देर के लिए झपकी ले सकता है. नियंत्रित विश्राम एक तरह की पावर नैप है. इसमें कम से कम दो पायलट का होना अनिवार्य है, जिनमें एक कैप्टन और एक फर्स्ट ऑफिसर शामिल होता है. अगर एक पायलट झपकी ले रहा होता है, तो दूसरा पूरी तरह से कंट्रोल की निगरानी करता है. आपको बता दें यह विश्राम 20 से 40 मिनट का होता है.
क्या लेना जरूरी है नेप
इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी इसकी सूचना दी जाती है. लंबी दूरी की उड़ानों, जैसे यूरोप से अमेरिका या एशिया, में अक्सर 3-4 पायलट का होना जरूरी है . ऐसे में शिफ्ट सिस्टम के तहत, कुछ पायलट आराम करते हैं जबकि बाकी कॉकपिट कंट्रोल को संभालते हैं. कई बड़े विमानों में इसके लिए अलग से आराम करने के लिए एक केबिन की भी व्यवस्था होती है. थकान पायलटों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. लंबे समय तक सतर्क रहना दिमाग और शरीर दोनों पर भारी पड़ता है.