Live
Search
Home > मनोरंजन > वो फिल्में जिन्होंने पार की अश्लीलता की सारी हदें, भर-भर कर देखने को मिलेंगे Intimate सीन, एक तो है GEN Z की फेवरेट

वो फिल्में जिन्होंने पार की अश्लीलता की सारी हदें, भर-भर कर देखने को मिलेंगे Intimate सीन, एक तो है GEN Z की फेवरेट

Films Full Of Sex Scenes: OTT प्लेटफॉर्म्स पर हर तरह के कंटेंट की भरमार देखने के लिए मिलती है. लेकिन आज हम आपके लिए वह फिल्में खोज कर लाए हैं, जिनमें आपकों सबसे ज्यादा बोल्ड और सेक्स सीन देखने के लिए मिल जाएंगे. यह फिल्में Jio hotstar पर मौजूद हैं.

Written By: preeti rajput
Last Updated: September 15, 2025 10:24:16 IST

Films Full Of Intimate And Sex Scenes: ओटीटी पर बोल्ड और अश्लील कंटेंट की भरमार देखने को मिलती है. यहां आपकों हर तरह की फिल्में देखने के लिए मिल जाएंगी. बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो एक हद तक की बोल्ड और इंटीमेट सीन शूट किए जाते हैं. लेकिन विदेशी फिल्मों में इसकी कोई हद नहीं है. इन फिल्मों में बोल्ड और सेक्स सीन खुलकर फिल्माए जाते हैं. आजकल की पीढ़ी जिन्हें हम GEN Z भी कहते हैं, वह बॉलीवुड फिल्में कम देखना पसंद करती हैं. वह बाहर के ड्रामा और फिल्में देखती हैं, फिर वो थाई हो या कोरियन. लेकिन आज हम बाहर की सबसे बोल्ड फिल्में खोजकर लाए हैं. जिनका नाम शायद आपने कभी ना कभी किसी के मुंह से जरूर सुना होगा. अगर आपने अब तक यह फिल्में नहीं देखी हैं, तो जरूर देख लें. कहीं आप GEN Z से पीछे नहीं रह जाएं. यह सभी फिल्में आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (The Fifty Shades Of Grey )

इस फिल्म का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. यह फिल्म आजकल के युवाओं की सबसे पसंदीदा फिल्म की लिस्ट में शामिल हैं. ई.एल. जेम्स की फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे एक फिक्शनल लव स्टोरी है. इस फिल्म में आपकों भर-भर कर सेक्स सीन देखने को मिलेंगे. इस फिल्म को आप अकेले ही देख सकते हैं. यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. लेकिन भारत के लिए यह आज भी फ्रेश है. 

फिफ्टी शेड्स डार्कर (Fifty Shades Darker)

यह फिल्म भी आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस फिल्म में हर इंटीमेट सीन को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया गया है. मेन लीड ने फिल्म के हर सीन को काफी बारिकी से फिल्माया है. फिल्म के किसिंग सीन भी जबरदस्त हैं. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. 

फिफ्टी शेड्स फ्रीड (Fifty Shades Freed)

अगर आप इस फिल्म को देखेंगे तो शायद कभी भुला ही ना पाए. फिल्म में इंटीमेट सीन्स की भरमार देखने को मिलती है. यह फिल्म अगर आपने अब तक नहीं देखी है, तो जरुर देखनी चाहिए. यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. यह तीनों फिल्में आप आसानी से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?