आजकल फिल्मों में रोमांस और बोल्ड सीन दिखाना आम बात हो गई है, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में ये केवल एक्टिंग होते हैं, लेकिन वही कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिनमें एक्टर्स ने रियलिटी में सेक्स किया होता है. ये फिल्में न केवल कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनती हैं बल्कि दर्शकों के बीच सबसे हॉट टॉपिक भी बन जाती हैं. रियल सेक्स सीन ने कहानी और कैरेक्टर्स के बीच इंटेंसिटी बढ़ाई, ये सीन केवल फिजिकल नहीं बल्कि इमोशनल और मेंटली भी कहानी पर असर डालते हैं. इन फिल्मों में दिखाया गया है कि सेक्स सीन सिर्फ शॉक वैल्यू नहीं बल्कि कहानी का अहम हिस्सा भी हो सकता है.
Love Actually… Sucks कॉमेडी और रोमांस का बोल्ड कांबिनेशन
2011 में रिलीज हुई लव एक्चुअली सेक्स में भर भर के रोमांटिक और सेक्सुअल सीन दिखाए गए हैं इस फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा दोनों ही पेश किया गया है, फिल्म में सेक्स केवल सीन नहीं बल्कि कहानी का एक इंपॉर्टेंट हिस्सा भी था. फैंस ने इन अनोखे तरीके की तारीफ की और फिल्म के हॉट और बोल्ड सीन ने इसे काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना दिया, जिसे लोग आज भी याद करते हैं इस फिल्म में दिखाया कि सेक्सुअलिटी और कहानी को एक साथ पेश किया जा सकता है.
Scarlet Diva रोमांटिक बोल्ड फिल्म
ये फिल्ल्म 2000 में आयी थी और इसमें रियल सेक्स सिन दिखाए गए थे, Scarlet Diva फिल्म इटैलियन एक्ट्रेस और डायरेक्टर एशिया अर्जेंटो की जिंदगी पर बेस्ड है, फिल्म में दिखाया गया है कि Anna Battista (Argento) अपनी ज़िंदगी में ड्रग्स, सेक्स और एक्सट्रीम लाइफस्टाइल की तरफ बढ़ती हैं. अपनी क्रिएटिविटी को एक्सप्रेस करने के लिए वह फिल्म डायरेक्टर बनने की कोशिश करती हैं, लेकिन उनके डेस्टिनेशन में उनके हॉट और बोल्ड इच्छाओं के चलते मुश्किलें आती हैं. पर्सनल लाइफ की उलझनों के बीच उनकी सेक्सुअलिटी और हॉटनेस दर्शकों का ध्यान खींचती है. यह फिल्म साबित करती है कि सेक्सुअलिटी को कहानी में एक नेचुरल और इमोशनल तरीके से पेश किया जा सकता है…
In the Realm of the Senses और Anatomy of Hell – में दिखाया गया रियल सेक्स
फ्रेंच और जापान ने भी मूवी में रियल सेक्स दिखने से पीछे नहीं हटे, फिल्मइन द रेलम ऑफ सेंसेज, लव, अनाटमी ऑफ हेल जैसी फिल्मों में भर भर कर सेक्स दिखाया गया हैं. जिसको देखकर फैंस खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं. कलाकारों ने सीन में पूरी ईमानदारी दिखाई जिससे दर्शक इन सीन में पूरी तरह खो गए, फिल्मों में रोमांटिक और इंटिमेसी सीन इतनी खूबसूरती से दिखाए गए हैं कि हर कोई वह फिल्म दोबारा देखना चाहता है. जापानी फिल्मो में इरॉटिक सीन ने भी कहानी में सस्पेंस को जोड़ा है. इन फिल्मों ने साबित कर दिया है कि कहानी को सेक्सुअलिटी और रियलिस्टिक तरीके से पेश करना एक कला हैं।